कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) की बहुदलीय लोकतंत्र पर उनकी टिप्पणी को लेकर मंगलवार को निशाना साधा और कहा कि अगर इस विचारधारा को स्वीकार किया गया तो यह सोच संघीय भारत के लिए नुकसानदायक होगी. शाह पर भारत की बहुदलीय लोकतंत्र के महत्व को घटाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा (Anand Sharma) ने कहा कि बीजेपी प्रमुख संविधान के जनक के समेकित ज्ञान पर सवाल उठा रहे हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि राजग स्वयं कई दलों का गठबंधन है और उन्होंने बीजेपी सहयोगियों नीतीश कुमार, प्रकाश सिंह बादल एवं उद्धव ठाकरे से इस बारे में जवाब मांगा. शर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘गृहमंत्री अमित शाह का बयान भारत के बहुदलीय लोकतंत्र के महत्व को कम करता है, जो चौंकाने वाला है और ऐसी सोच का संकेत है जिसे अगर स्वीकार किया जाये तो यह संघीय भारत के लिये नुकसानदायक होगा.
यह भी पढ़ें : अमित शाह बोले-सभी को अपने जीवन में रामायण के मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए
भारत की समृद्ध विविधता को देखते हुए, केवल एक बहुदलीय प्रणाली समावेशी और भारत संघ का प्रतिनिधि हो सकती है.’’ शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि 2014 से पहले भ्रष्टाचार और असुरक्षित सीमाओं की वजह से जनता सोचने लगी थी कि क्या भारत की बहुदलीय लोकतांत्रिक व्यवस्था विफल हो गयी है.