भोपाल: लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान हर पार्टी एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की बौछारें कर रही हैं. एक दूसरे को मद्दो पर अपने वोट बैंक को मजबूत करने की कयावद बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी (Suresh Pachouri) कर्जमाफी किसानों ( farmers) की कर्जमाफी के सबूत लेकर सीधे शिवराज सिंह के बंगले पर पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थ भी थे. इस दौरान उनके पास कर्जमाफी से जुड़े सर्टिफिकेट और फाइलों के बंडल थे जिमसें किसनों के नाम और नंबर भी थे.
इस दौरान सुरेश पचौरी ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है और झूठ परोसने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कर्जमाफी की पूरी जानकारी ऑनलाइन दर्ज है. जिसे देख सकते हैं. बता दें कि इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस की सरकार पर हमला करते हुए अपनी सभाओं में यह आरोप लगा रहे थे कि किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई है. वहीं लालटेन मार्च (Lalten March) निकाला था. इस मौके पर जलती हुई लालटेन अपने कंधे पर लेकर वे राज्य की बद से बदतर होती बिजली व्यवस्था का विरोध जताते नजर आए थे.
Bhopal: A Congress delegation led by former Union Minister and Congress leader Suresh Pachouri reaches former Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan residence with documents containing details of farmers whose loans have been waived off by the present state government. pic.twitter.com/m33w1VbAVa
— ANI (@ANI) May 7, 2019
वहीं शिवराज के इन आरोपों के जवाब में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल (Congress delegation) ने यह कदम उठाया. प्रदेश सरकार ने अब तक 21 लाख किसानों का कर्जा माफ कर दिया है. जिसे आचार संहिता लगने के पूर्व ही कर लिया गया था. कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि कर्जमाफी पर बयान देने से पहले वस्तु स्थिति जानने के लिए कर्जमाफी की सूची को देख लें.