भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के पांचवे चरण के लिए सोमवार को मतदान होने हैं. ऐसे में सियासी गलियारों में सियासत भी चरम पर है. पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर निशान साधने से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former CM of Madhya Pradesh) और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) राज्य की मौजूदा कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा मार्च निकालते नजर आए. दरअसल, रविवार को भोपाल (Bhopal) में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लालटेन मार्च (Lalten March) निकाला.
इस दौरान वो समर्थकों के साथ अपने कंधे पर लालटेन लिए हुए नजर आए. इस मौके पर जलती हुई लालटेन अपने कंधे पर लेकर वे राज्य की बद से बदतर होती बिजली व्यवस्था का विरोध जताते नजर आए.
Shivraj Singh Chouhan, BJP: Ever since Congress has come, electricity has gone. Digvijaya had turned MP into a state of darkness & that era is coming back. 'Lalten' is the symbol of the era of darkness, that is why we're doing this march to raise awareness among public. pic.twitter.com/9dZPXGFdlV
— ANI (@ANI) May 5, 2019
इस मौके पर शिवराज चौहान ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से कांग्रेस सत्ता में आई है, बिजली चली गई है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश को अंधेरे राज्य में बदल दिया था और अब वह समय फिर से वापस आ रहा है. लालटेन अंधकार के युग का प्रतीक है, इसलिए हम लालटेन मार्च निकालकर जनता के बीच जागरूकता बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: शिवराज सिंह चौहान बोले- राहुल गांधी को दुनिया के सबसे बड़े झूठे के खिताब से नवाजा जाए
बता दें कि साल 2005 में जब बीजेपी बदलाव के दौर से गुजर रही थी, तब शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में मुख्यमंत्री पद की कमाल संभाली थी, तब से लगातार 2018 तक उन्होंने मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली, लेकिन पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में छिंदवाड़ा से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके कमलनाथ ने शिवराज सिंह को मात देते हुए सीएम के पद पर कब्जा जमा लिया.