मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को दुनिया के सबसे बड़े झूठे के खिताब से नवाजे जाने लायक बताया. गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोगों से उनके द्वारा किसानों की कर्ज माफी के वादे पर अमल करने के बारे में ‘झूठ’ बोल रहे हैं. राहुल गांधी ने पिछले साल मध्यप्रदेश विधानसभा में किसानों की कर्ज माफी का चुनावी वादा किया था. चौहान इसी संदर्भ में बात कर रहे थे.
कुछ दिन पहले सुकमा में शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी को ‘इंटरनेशनल झूठा’ करार दिया था. शिवराज सिंह चौहान ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा था कि राहुल गांधी को वह ‘इंटरनेशनल झूठा’ मानते हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा झूठ बोलते हैं. वह कभी राफेल को लेकर झूठ बोलते हैं. कभी भट्टा पारसौल पर झूठ बोलते हैं. कभी किसान कर्ज माफी पर झूठ बोलते हैं और अब वह गरीबी हटाने के लिए झूठ बोल रहे हैं. जनता इस बहकावे में नहीं आने वाली है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: भोपाल में दिग्विजय सिंह को शिकस्त देने के लिए शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारेगी बीजेपी?
उन्होंने कहा था कि विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने कई झूठे वादे मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता से किए थे. कांग्रेस ने शराब बंदी लागू करने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, कर्मचारियों को नियमित करने और सभी किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था. लेकिन किए गए वादों को वह निभा नहीं रहे.
भाषा इनपुट