नई दिल्ली, 28 अक्टूबर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज बिहार चुनाव के लिए दो जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं. लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) के लिए उप-चुनाव को लेकर उनकी पहली रैली वाल्मीकि नगर में होगी, जबकि दूसरी रैली दरभंगा में होगी. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी पश्चिम चंपारण जिले में मिडिल स्कूल, पकडिहवा-दौउनहा के नजदीक रैली करेंगे और इसके अलावा वह दरभंगा जिले के शंकर मॉडर्न स्कूल के सामने ग्यासपुर में एक सभा को संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी बिहार की रैलियों के बाद गोरखपुर भी जाएंगे. बिहार में पहले चरण का मतदान बुधवार को 1,066 उम्मीदवारों के साथ शुरू होगा. प्रमुख नामों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की श्रेयशी सिंह, जो कि एक राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता हैं, उन्हें जमुई चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के 28 वर्षीय दिव्य प्रकाश को तारापुर से मैदान में उतारा गया है, जो कि सीट से सबसे उम्र के उम्मीदावरों में शुमार हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2020: मतदान से पहले CRPF ने बड़ी साजिश की नाकाम, औरंगाबाद के ढिबरा में डिफ्यूज किए 2 आईईडी बम
कुछ समय के लिए राज्य के मुख्यमंत्री रहे हम पार्टी के जीतन राम मांझी मखदूमपुर से चुनाव लड़ेंगे. पहले चरण में कुल 71 सीटों पर होने वाले इस चुनाव में कुछ सीटें नक्सल प्रभावी इलाकों में भी पड़ती हैं. बिहार कैबिनेट के छह सदस्य पहले चरण में चुनाव लड़ रहे हैं.