मुंबई: कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई (Rajya Sabha MP Husain Dalwai) ने सनातन संस्था (Sanatan Sanstha) पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि कर्नाटक (Karnataka) से डॉ. दाभोलकर (Dr Dabholkar), कॉमरेड पानसरे (Comrade Pansare) और 2 अन्य बुद्धजीवियों (Intellectuals) की हत्या करने के पीछे सनातन संस्था का हाथ होने का संदेह है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस संगठन के प्रमुख लोग बोलते हैं और लोगों को प्रशिक्षित करते हैं, उससे तो ऐसा ही लगता है कि यह एक आतंकवादी संगठन (Terrorist Organisation) है. ऐसे में इस संगठन पर प्रतिबंध लगना चाहिए. हुसैन दलवई ने कहा कि जिस तरह से सिमी (SIMI) पर प्रतिबंध लगाए गए हैं उसी तरह इस संगठन को भी प्रतिबंधित किया जाना चाहिए.
सनातन संस्था पर प्रतिबंध की मांग
Husain Dalwai,Congress: Sanatan Sanstha is suspected to be behind murder of Dr Dabholkar, Comrade Pansare & 2 intellectuals from Karnataka.The way organisation's chief speaks to & train people proves that it is a terrorist organisation. It should be banned like SIMI. #Maharashtra pic.twitter.com/H1a3kJvYK2
— ANI (@ANI) December 5, 2019
हालांकि बुधवार को भी महाराष्ट्र कांग्रेस के राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने एनडीटीवी से कहा था कि सनातन संस्था के लोग दहशतगर्दी में लगे हैं. इन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने मालेगांव ब्लास्ट मामले की जांच फिर से कराने की मांग करते हुए कहा था कि प्रज्ञा मामले में जांच उसी तरह से होनी चाहिए, जैसे हेमंत करकरे ने की थी. यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के भाषण का मलयालम में अनुवाद कर छा गई फातिमा सफा, 11वीं कक्षा की छात्रा का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि एक बार फिर गुरुवार को उन्होंने डॉ. दाभोलकर, कॉमरेड पानसरे और 2 अन्य बुद्धजीवियों की हत्या के पीछे सनातन संस्था का हाथ होने का संदेह जताते हुए इस संगठन पर सिमी की तरह प्रतिबंध लगाने की मांग की है.