मुंबई: नागरिकता संसोधन कानून (CAA) और एनसीआर (NRC) को लेकर देश में हो रहे विरोध प्रदर्शन के साथ ही आम लोगों के साथ ही विपक्ष सरकार को हर संभव घेरने की कोशिश कर रही हैं. विपक्ष के नेता अमित शाह के साथ ही पीएम मोदी (PM Modi) के बारे में तरफ-तरफ के बयान दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई (Hussain Dalwai) प्रधानमंत्री को लेकर ही एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने एक सभा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित नेहरू की तुलना में पीएम मोदी बहुत ही छोटे हैं. जिस जनता ने इन्हें कुर्सी पर बैठाई है. वह ही इन्हें नीचे उतारेगी.
दरअसल महाराष्ट्र के औरंगाबाद में गुरुवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वहां पर पहुंचे हुए. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए लोगों के बारे में पहले चंद बाते कही. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए पंडित नेहरू से छोटा बताया. उन्होंने प्रधानमंत्री के बारे में कहा कि देश के जनता आपको वहां पर बैठाई है. वह ही आपको नीचे उतारने का काम करेगी. यह भी पढ़े: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का PM मोदी पर विवादित बयान, हंगामे के बाद मांगी माफी, कहा- मेरी हिंदी ठीक नहीं
देखें वीडियो:
#WATCH Congress MP Husain Dalwai in Aurangabad:Kya Modi ji apki haisiyat?Aap toh Nehru ke samne bahut chhote ho.Galti se kahan kahan log baith the hain.Aap vahan baethe hain vo desh ki janta ne bithaya aur apko vahan se nikalne ka kaam bhi desh ki janta karegi.#Maharashtra (23.1) pic.twitter.com/SLEpSbtN9t
— ANI (@ANI) January 24, 2020
बता दें कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री के बारे में विवादित बयान देना यह पहला मौका नहीं हैं. बल्कि कांग्रेस के दिग्विजय सिंह समेत पार्टी के कई ऐसे नेता है. जो सीएए और एनसीआर या दूसरे मुद्दों को लेकर आये दिन प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के साथ ही हमला कर रहे हैं. ज्ञात हो कोई हुसैन दलवई महाराष्ट्र से कांग्रेस से राज्यसभा सांसद हैं. मुस्लिम नेताओं के एक बड़े नेता गिने जाते हैं