राहुल गांधी ने गठबंधन से किया इनकार, गुस्साए अरविंद केजरीवाल ने लगाया बड़ा आरोप, कहा- कांग्रेस-बीजेपी के बीच छिपा गठबंधन
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit-Facebook)

लोकसभा चुनाव 2019 (General Election 2019) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के साथ गठबंधन पर कांग्रेस इनकार कर चुकी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मीटिंग के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) ने साफ किया कि आम चुनाव को लेकर आप के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. गठबंधन पर कांग्रेस से मिले इस झटके से गुस्साए दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्विटर पर कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया. कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी का आपस में गुप्त गठबंधन है.

केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए दिखा कि जब पूरा देश मोदी और शाह की जोड़ी को हराना चाहता है, ऐसे समय में कांग्रेस ऐंटि-बीजेपी वोट को बांटकर बीजेपी की मदद कर रही है. यही नहीं केजरीवाल ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, 'ऐसी अफवाहें हैं कि कांग्रेस का बीजेपी के साथ गुप्त गठबंधन है. केजरीवाल ने दिल्ली बीजेपी और कांग्रेस के गठबंधन से लड़ने के लिए तैयार है. जनता इस अनैतिक गठबंधन को हराएगी.' यह भी पढ़ें- IAF एयर स्ट्राइक पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का बयान, कहा- खुफिया इनपुट के आधार पर की गई कार्रवाई, आम चुनाव से कोई लेना-देना नहीं

बता दें कि आम आदमी पार्टी के काफी मशक्कत के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित ने गठबंधन की संभावना से साफ इनकार कर दिया है. मंगलवार को शीला दीक्षित ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि सर्वसम्मति से आप के साथ गठबंधन न करने का फैसला लिया गया है. कांग्रेस से मिले इस झटके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली.