भारतीय वायुसेना द्वारा (Indian Air Force) पाकिस्तान के बालकोट में आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक पर राजनैतिक गहमा-गहमी जारी है. विपक्ष इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरते हुए एक ओर जहां सबूत की मांग कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष पर इस मुद्दे को चुनावी हथियार बनाने का भी आरोप लगा रहा है. एयर स्ट्राइक की खबरों के बाद से ही यह सियासी घमासान जारी है. इस बीच मंगलवार को रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण (Defence Minister Nirmala Sitharaman) ने पाकिस्तान में आतंकी अड्डो पर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर कहा, "हवाई हमले और आम चुनाव 2019 के बीच कोई ताल्लुक नहीं है.
रक्षामंत्री ने साफ किया कि वायुसेना द्वारा की गई स्ट्राइक का आम चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है. वह पाकिस्तान में भारत के खिलाफ की जा रही आतंकवादी गतिविधियों के बारे में मिले खुफिया इनपुट के आधार पर की गई कार्रवाई थी. वह सैन्य कार्रवाई नहीं थी." यह भी पढ़ें- एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने पर राठौर ने कपिल सिब्बल को दिया करारा जवाब, कहा- बालाकोट जा कर चेक कर लें
Defence Minister Nirmala Sitharaman on IAF #AirStrike: There is no relationship between the airstrike and elections. It was based upon intelligence inputs on terrorist activities in Pakistan, to be unleashed against India. It was not a military action. pic.twitter.com/P48pfqQPPi
— ANI (@ANI) March 5, 2019
गौरतलब है कि 26 फरवरी को वायुसेना के मिराज-2000 विमानों ने मुजफ्फराबाद, चकोटी और बालाकोट में आतंकी कैंप तबाह किए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्रवाई में कई आतंकी और ISI के एजेंट मारे गए. भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई के बाद 27 फरवरी को पाक के विमान भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे. जवाबी कार्रवाई में मिग-21 ने पाक के एफ-16 को मार गिराया था.