प्रियंका गांधी ने दिए संकेत, राहुल के वायनाड से जीतने पर अमेठी से लड़ सकती हैं उपचुनाव
राहुल गांधी व प्रियंका गांधी (Photo Credits PTI)

लखनऊ: प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) को राजनीति में सक्रीय रूप से कदम रखे जाने के बाद कहा जा रहा था कि पार्टी उन्हें उत्तर प्रदेश की किसी एक सीट से चुनाव मैदान में उतारेगी. इस बात को लेकर अंत तक सस्पेंस बना रहा, लेकिन अंत में पार्टी ने प्रियंका गांधी को किसी भी सीट से चुनाव मैदान में नहीं उतारा. कांग्रेस महासचिव प्रियंका के बारे में अब खबर है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वायनाड से चुनाव जीतने के बाद वह अमेठी से उपचुनाव लड़ सकती है.

प्रियंका गांधी ने अंग्रेजी अखबार हिन्दुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ने इस बात के संकेत दिए है. इंटरव्यू के अनुसार प्रियंका गांधी से जब सवाल किया गया कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी और वायनाड, दोनों सीट से चुनाव जीत जातें है तो वे क्या अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं? इस पर प्रियंका ने कहा कि यह कोई चुनौती नहीं है. वहीं इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने यह भी कहा कि इसका फैसला तब होगा जब मेरा भाई दोनों में से कोई एक सीट छोड़ेगा. तब इस पर चर्चा होगी. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: प्रियंका गांधी बोली-23 मई को न्याय और जनता की अवाज की जीत होगी

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार अमेठी लोकसभा संसदीय सीट के साथ ही वायनाड से भी चुनाव लड़ा है. ज्ञात हो कि अमेठी लोकसभा सीट पर चुनाव सम्पन्न हो चुका है. जिन वोटों की गिनती 23 को की जायेगी. इस सीट से राहुल गांधी के खिलाफ केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी चुनाव मैदान में थी.