कांग्रेस SC-ST या OBC को आगे बढ़ता नहीं देख सकती, छत्तीसगढ़ में PM मोदी ने भरी हुंकार
PM Narendra Modi (Photo Credit : Twitter)

PM Modi Chhattisgarh Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को बिलासपुर में जनसभा के साथ ही बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बिगुल फूंक दिया है. पीएम मोदी ने भूपेश बघेल सरकार पर जमकर प्रहार किया, साथ ही महिला आरक्षण बिल के मुद्दे पर उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने कांग्रेस की ये पुरानी मानसिकता है कि वो एससी, एसटी या ओबीसी समुदाय के लोगों को आगे बढ़ता नहीं देख सकती. यही वजह है कि वह मुझसे भी नफरत करती है. प्रधानमंत्री ने कहा, ''कांग्रेस ने शराब में भ्रष्टाचार किया, इन्होंने गाय को गोबर तक को नहीं छोड़ा.'' उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत दिए गए राशन में भ्रष्टाचार किया. VIDEO: 'कांग्रेस वालों हमें मत छेड़ो, हमारे सामने टिक नहीं पाओगे', अकबरुद्दीन ओवैसी ने सोनिया-राहुल पर साधा निशाना

महिला आरक्षण बिल के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को घेरते हुए कहा कि उनको (इंडिया गठबंधन) लगता है कि अब माता-बहनें मोदी को ही आशीर्वाद देंगी, इससे अब वो नए-नए खेल खेल रहे हैं. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि बिल 30 वर्षों से लटका हुआ था, कई सरकारें आईं और काम नहीं किया, मोदी ने कर दिया है तो वो (इंडिया अलायंस) गुस्से से भरे हुए हैं.

पीएम मोदी ने कहा, ''मेरे परिवारजनों, मोदी ने आपको दी हुई एक और गारंटी पूरी कर दी है. अब लोकसभा और विधानसभा में बहनों के लिए 33 प्रतिशत सीटें आरक्षित हो जाएंगी. भाजपा सरकार में नारी शक्ति वंदन अधिनियम अब सच्चाई बन चुका है और कल ही हमारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी, जो आदिवासी महिला हैं, उन्होंने उस पर हस्ताक्षर करके अब उसको कानून भी बना दिया है.''

उन्होंने कहा, ''मोदी तो करेगा, मोदी जो गारंटी देता है वो पूरी करता है लेकिन आपको, खासकर माताओं बहनों को बहुत सतर्क रहना होगा. बहुत मुश्किल से इतना बड़ा पड़ाव हमने पार किया है. 30 साल से (बिल) लटका हुआ था, आप सोचिए 30 साल. सरकारें आ गईं, बोलती रहीं, नाटक करती रहीं, काम नहीं किया. कांग्रेस और इसके घमंडिया साथी, उनको लग रहा है कि मोदी ने क्या कर दिया, वो गुस्से से भरे हुए हैं, उनको लगता है ये सारी माताएं-बहनें अब मोदी को ही आशीर्वाद देंगी, उनकी नींद हराम हो गई है.''