नई दिल्ली, 4 सितंबर. भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) का कहर जारी है. देश में कोविड -19 से संक्रमित मामले 39 लाख के पार चले गए हैं. कोरोना की वैक्सीन जब तक बाजार में नहीं आती है तब तक इस खतरनाक वायरस से निजात कब मिलेगा यह कहना मुश्किल है. दूसरी तरफ देश कि अर्थव्यवस्था, जीडीपी, बेरोजगारी और विकास को लेकर केंद्र सरकार फेल होती नजर आ रही है. यही कारण है कि विपक्ष में काबिज कांग्रेस की तरफ से जमकर इन मुद्दों पर बयानबाजी जारी है. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस (Congress) ने विकास को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी से पूछा है कि विकास कहां से लायेंगे.
कांग्रेस ने आधिककारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि जुमले तो आदत में थे, अब विकास कहाँ से लाए. देश विकास को भूल जाए तो मोदीजी धन्य हो जाए. अपने ट्वीट में कांग्रेस ने पीएम मोदी की तस्वीर पर साझा करते हुए सवाल किया है कि अब विकास कहां से लाऊं. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल गांधी का केंद्र पर बड़ा हमला, कहा-मोदी जी का ‘कैश-मुक्त’ भारत दरअसल ‘मजदूर-किसान-छोटा व्यापारी’ मुक्त भारत है
कांग्रेस का ट्वीट-
जुमले तो आदत में थे, अब विकास कहाँ से लाए।
देश विकास को भूल जाए तो मोदीजी धन्य हो जाए।।#विकास_गायब_है pic.twitter.com/Ta3FXQibYs
— Congress (@INCIndia) September 4, 2020
वहीं एक अन्य ट्वीट में लिखा गया कि मोर दिखाकर जीडीपी का शोर दबाना. सदियों तक इसे याद रखेगा सारा जमाना. ज्ञात हो कि कांग्रेस की तरफ से अर्थव्यवस्था, जीडीपी सहित अन्य मसलों को लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित कई नताओं ने मोर्चा खोला हुआ है.