नई दिल्ली, 3 सितंबर. भारत में एक तरफ कोविड-19 (COVID-19 Outbreaks) का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी तरफ अर्थव्यवस्था (Economy), बेरोजगारी (Unemployment) सहित तमाम मसलों को लेकर कांग्रेस (Congress) लगातार केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर हमलावर है. कांग्रेस की तरफ से अमूमन रोजाना राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और बढ़ते कोरोना के मामले को लेकर केंद्र को आड़े हाथ ले रहे हैं. इसी बीच एक बार फिर राहुल ने कैश-मुक्त भारत को मजदुर-किसान-छोटा व्यापारी मुक्त भारत करार दिया है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मोदी जी का ‘कैश-मुक्त’ भारत दरअसल ‘मज़दूर-किसान-छोटा व्यापारी’ मुक्त भारत है. जो पाँसा 8 नवंबर 2016 को फेंका गया था, उसका एक भयानक नतीजा 31 अगस्त 2020 को सामने आया. GDP में गिरावट के अलावा नोटबंदी ने देश की असंगठित अर्थव्यवस्था को कैसे तोड़ा ये जानने के लिए मेरा वीडियो देखिए. यह भी पढ़ें-Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल गांधी ने देश की गिरती जीडीपी-बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर साधा निशाना, कहा- मोदी निर्मित आपदाओं का शिकार भारत
राहुल गांधी का ट्वीट-
मोदी जी का ‘कैश-मुक्त’ भारत दरअसल ‘मज़दूर-किसान-छोटा व्यापारी’ मुक्त भारत है।
जो पाँसा 8 नवंबर 2016 को फेंका गया था, उसका एक भयानक नतीजा 31 अगस्त 2020 को सामने आया।
GDP में गिरावट के अलावा नोटबंदी ने देश की असंगठित अर्थव्यवस्था को कैसे तोड़ा ये जानने के लिए मेरा वीडियो देखिए। pic.twitter.com/GzovcTXPDv
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 3, 2020
राहुल ने ट्वीट के साथ जो वीडियो साझा किया है उसमें नोटबंदी का जिक्र किया है जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर 2016 को रात 8 बजे लगाई थी. जिसके बाद 500-1000 रुपये के नोट बंद हो गए थे. जिसके बाद पूरा हिंदुस्तान बैंक के सामने खड़ा हो गया. जगह-जगह लोग कतारों में नजर आए. साथ ही इस दौरान कई लोगों की जान भी गई. उन्होंने कहा कि क्या काला धन मिला? उन्होंने सवाल पूछा कि नोटबंदी से आम जनता को क्या फायदा हुआ. अपने वीडियो में राहुल ने साल 2016-18 के बीच 50 लाख लोगों की नौकरी जानें का भी जिक्र किया.
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि आम जनता के पैसों से बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा मिला है. राहुल ने कहा कि किसान-मजदूरों, दुकानदारों के पैसों से 50 बड़े उद्योगपतियों का 68 हजार 607 करोड़ रुपये का कर्ज केंद्र सरकार ने माफ किया. राहुल ने कहा कि सरकार के फैसलों से छोटे व्यापार को भी काफी नुकसान हुआ है जो कि कैश पर चलता है.