मध्यप्रदेश में PM मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ शिकायत दर्ज
कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

इंदौर, 9 अगस्त: कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के मीडिया विभाग के अध्यक्ष और विधायक जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) को कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तस्वीर से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ सकता है. बीजेपी की ओर से इंदौर में पुलिस से इस मामले में शिकायत की गई है, पुलिस ने जांच कराने के बाद मामला दर्ज करने का भरोसा दिलाया है.

कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी ने शनिवार को अपने ट्विटर हैंडल पर कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर को साझा किया. यह तस्वीर तो थी अयोध्या (Ayodhya) में राममंदिर भूमि पूजन की, मगर उससे छेड़छाड़ की गई थी. इसी बात पर इंदौर के बीजेपी (BJP) नेताओं ने देर रात को पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा को एक शिकायती आवेदन देकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता दिग्विजय ने कसा तंज, पीएम मोदी को होना चाहिए क्वॉरंटीन, अमित शाह समेत बीजेपी के कई नेताओं की रिपोर्ट आ चुकी है कोरोना पॉजिटिव

डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना है कि बीजेपी नेताओं ने आवेदन देकर आईटी के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. इस आवेदन पर जांच कराने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस आवेदन में कहा गया है कि तस्वीर को तोड़मरेाड़ का पेश किया गया और अमर्यादित टिप्पणी की गई थी. पटवारी ने देर रात को अपने ट्विटर हैंडल से शनिवार दिन में किए गए ट्वीट को हटा लिया है.