दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज गुजरात दौरे पर हैं. वड़ोदरा में उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की. इस दौरान CM अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को गुजरात सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि भाजपा देश भर में पार्टी ऑफिस बनाने के लिए पैसा खर्च कर रही है, लेकिन गुजरात में ये एक अच्छा स्कूल तक नहीं बना पाए.
उन्होंने कहा गुजरात ने पिछले दो चुनाव से लगातार भाजपा को 26 सीटे जिताई. लेकिन गुजरात का एक भी काम नहीं किया. आपने सोचा आपको क्या मिला आपके लिये क्या किया?
गुजरात की जनता इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा के भ्रष्टाचार और कुशासन के खिलाफ वोट करने को तैयार है। जनता INDIA गठबंधन के साथ है। गुजरात में आज से लोकसभा चुनाव प्रचार शुरू। LIVE https://t.co/glZNMdtUGH
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 15, 2024
CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पेपर लीक, नक़ली शराब से मौत, ब्रिज का टूटना आपकी इतनी सारी समस्याओं को क्या बीजेपी ने संसद में उठाया, जब लोग समस्या से गुजर रहे थे, तब भाजपा के लोद संसद में बैठकर तालिया बजा रहे थे.
Gujarat में AAP के उम्मीदवार सांसद बनेंगे, यहाँ के लोगों की आवाज़ उठाएँगे, यहाँ के लोगों के लिए काम करेंगे। BJP के Gujarat के सांसद तो BJP के ग़ुलाम बने रहते हैं। - CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/5b6G6qB7fX
— AAP (@AamAadmiParty) March 15, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि दस सालों से दिल्ली में लगातार अच्छे सरकारी स्कूल बन रहे हैं और तीस साल में गुजरात में एक भी ढंग का सरकारी स्कूल नहीं बना, क्योंकि इनके लिये जनता नहीं सत्ता ज़रूरी है. इन्हें सिर्फ़ आता है सत्ता से पैसा और पैसे से सता बनाना. ग़रीब जनता के भविष्य की इन्हें कोई चिन्ता नहीं है.