क्या छत्तीसगढ़ में भी आएगा सियासी भूचाल? कांग्रेस छोड़ने को लेकर टीएस सिंह देव का बड़ा बयान 
टीएस सिंह देव (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. मध्य प्रदेश की राजनीति जिस तरह से अचानक बदल गई है उसका अंदाजा किसी ने नहीं लगाया था. कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने पार्टी को अलविदा कहकर बीजेपी का दामन थाम लिया है. बीजेपी ने सिंधिया को रिटर्न गिफ्ट के तौर पर राज्यसभा का टिकट दे दिया है. मध्य प्रदेश में अचानक हुए इस बदलाव को लेकर राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विपक्ष में बैठे नेताओं की तरफ से बयानबाजी शुरू है. राजस्थान से पहले खबरें आयी कि सचिन पायलट भी जल्द ही बीजेपी (BJP) का दामन थामेंगे. हालांकि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है. छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित ने ज्योतिरादित्य सिंधिया, सचिन पायलट (Sachin Pilot)  और टीएस सिंह देव (TS Singh Deo) की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि राज्य में और राजस्थान (Rajasthan) में हालात बदलते देर नहीं लगेगी.

इस ट्वीट के बाद ऐसे कयास लगाए जाने शुरू हो गए कि राज्य सरकार में मंत्री टीएस सिंह देव कांग्रेस का (Congress) दामन छोड़ सकते हैं. वही अजित जोगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सिंधिया को पीसीसी अध्यक्ष या राज्यसभा ना देकर कांग्रेस ने ऐसी भूल की, की सरकार ही चली जाएगी ऐसे कुप्रबंधन के लिए कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और काफी हद तक कांग्रेस आलाकमान जिम्मेदार है उन्हें संभल कर चलना पड़ेगा कांग्रेस विधायक. यह भी पढ़े-मध्यप्रदेश में शुरू हुआ जुबानी जंग: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ को रावण और ज्योतिरादित्य सिंधिया को बताया विभीषण

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि जोगी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी ने मध्य प्रदेश में चले राजनीतिक घमासान को लेकर लगातार तीन ट्वीट करते हुए राहुल गांधी से लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, कमलनाथ, अशोक गहलोत तक को सवालों के घेरे में खड़ा किया था.