Bhupesh Baghel Writes to Rahul Gandhi: सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को लिखा पत्र,  कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालने को लेकर की गुजारिश
भूपेश बघेल व राहुल गांधी (Photo Credit- Twitter)

जयपुर: मीडिया के हवाले से खबर है कि सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद छोड़ सकती हैं. जिसको लेकर सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (Congress Working Committee) एक बैठक बुलाई गई है. जिस बैठक में यह निर्णय लिया जाएगा. दरअसल पार्टी के नेताओं की तरफ से मांग की गई है सरकार से कोरोना महामारी, समेत दूसरे अन्य मुद्दों पर लड़ने के लिए एक फुल-टाइम अध्यक्ष की जरूरत हैं. मीडिया के हवाले से दिल्ली में जहां इस बात पर निर्णय लिया जाने वाला है. वहीं सीडब्ल्यूसी से पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी को एक पत्र अध्यक्ष पद की कमान संभालने को कहा है.

राहुल गांधी को लिखेपत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गांधी-नेहरू परिवार के देश के प्रति योगदान की सराहना की है. साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मौजूदा चुनौतियों के मद्देनजर उम्मीद की किरण भी बताया है. यह भी पढ़े: Sonia Gandhi to Step Down as Congress President: सोनिया गांधी छोड़ सकती हैं कांग्रेस अध्यक्ष का पद, CWC की बैठक में अंतिम निर्णय कल: रिपोर्ट्स

राहुल गांधी को लिखे पत्र में सीएम बघेल ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले राहुल गांधी के पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव में किए गए प्रदर्शनों की भी याद दिलाई है. उन्होंने अपने पत्र में गुजरात, एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी की प्रभावी भूमिकाओं की सराहना करते हुए दोबारा पार्टी की कमान संभालने को कहा है.