रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को शाम छह बजे तक 71.93% बंपर मतदान दर्ज किया गया है. वोटिंग के दौरान करीब 50 मतदान केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिली. जिसके चलते कई मतदान केन्द्रों पर मतदान घंटों रुका रहा. इस संबंध में कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है.
राज्य में मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने यहां बताया कि सुबह आठ बजे राज्य के 19 जिलों के 72 विधानसभा सीटों में मतदान प्रारंभ हुआ तथा शाम पांच बजे मतदान समाप्त हो गया. शाम छह बजे तक 71.93 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान का समय समाप्त होने के बाद भी मतदान केंद्रों में लंबी कतारें होने के कारण मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सकती है.
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में मतदान के लिए उत्साह देखा गया तथा सुबह से ही मतदान केद्रों के सामने मतदाताओं की लंबी कतार देखी गई. राज्य में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं ने मतदान में उत्साह के साथ भाग लिया. वहीं बुजुर्ग मतदाता भी मतदान करने मतदान केंद्र तक पहुंचे.
वहीं मुख्यमंत्री रमन सिंह, उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों, भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय, राजनांदगांव लोकसभा के सांसद अभिषेक सिंह, विधानसभा में विपक्ष के नेता टी एस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान किया.
71.93% voter turnout recorded till 6 PM in the second phase of #ChhattisgarhAssemblyElections. Voting still underway at the polling booths where voters are in the queue pic.twitter.com/HhuyrW3e3x
— ANI (@ANI) November 20, 2018
गौरतलब है कि दूसरे चरण में 1079 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई. जिसमें से 113 अनुसूचित जाति और 176 अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार शामिल हैं. इसमें 119 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं.
दूसरे चरण के लिए 19336 मतदान केन्द्र बनाए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं. अर्धसैनिक बलों और पुलिस के लगभग डेढ़ लाख जवानों को तैनात किया गया है.
वहीं राज्य के गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, कबीरधाम, जशपुर और बलरामपुर जिले के कुछ हिस्से नक्सल प्रभावित हैं. इन जिलों में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है.
दूसरे चरण में 72 सीटों में से 17 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए तथा नौ अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने इन 72 सीटों में से 43 सीटों में जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस को 27 तथा बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी जबकि एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई थी.