CBSE Board Result 2019: स्मृति ईरानी के बेटे को मिले 91 प्रतिशत, ट्विटर पर जाहिर की खुशी
स्मृति ईरानी (Photo Credits: PTI)

CBSE बोर्ड के 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस साल तकरीबन 31 लाख विद्यार्थयों ने 12वीं की परीक्षा दी थी. परिणाम की बात करें तो 83.4 प्रतिशत छात्र 12वीं की परीक्षा में  उत्तीर्ण हुए हैं. इस बार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के बेटे जोहर ने भी बोर्ड के एग्जाम दिए थे. उनका रिजल्ट भी आज आ गया है और वह अच्छे मार्क्स लाने में सफल हुए हैं. इस अवसर पर स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की.

स्मृति ईरानी ने लिखा कि, "जी हां....मैं इस बात का एलान कर रही हूं. मुझे अपने बेटे जोहर पर गर्व है. ना ही सिर्फ उसने वर्ल्ड केम्पो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता बल्कि 12वीं कक्षा में अच्छे मार्क्स भी लाया. बेस्ट 4 में उसके 91% आए हैं और इकोनॉमिक्स में उसे 94% अंक मिले हैं. माफ करना, आज मैं एक ऐसी मां हूं जिसे अपने बेटे पर बेहद गर्व हो रहा है."

यह भी पढ़ें:- CBSE Result 2019 Merit list: इस बार सेन्ट्रल बोर्ड में हंसिका शुक्ला और करिश्मा ने मारी बाजी, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

आपको बता दें कि 12वीं के नतीजों में हंसिका शुक्ला और करिश्मा अरोड़ा को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. दोनों छात्राओं को 99% मार्क्स मिले हैं. 15 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच 12 वीं की परीक्षाओं का आयोजन किया गया था. महज 28 दिन में नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.