क्या केजरीवाल मंत्रियों के साथ यमुना में स्नान कर सकते हैं? CM योगी ने दिल्ली में AAP पर साधा निशाना
CM Yogi Adityanath | PTI

दिल्ली चुनाव का माहौल गरमाते ही राजनीतिक बयानबाजियां तेज हो गई हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने किराड़ी विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Delhi Elections 2025: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी, अमित शाह, योगी समेत कई बड़े नाम शामिल.

योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ का उल्लेख करते हुए कहा, "मेरे साथ मेरे 54 मंत्री संगम में स्नान कर सकते हैं. क्या अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री यमुना में स्नान कर सकते हैं?" सीएम योगी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने यमुना नदी को गंदे नाले में बदल दिया है.

यमुना में स्नान करें केजरीवाल: सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि प्रयागराज में गंगा की अविरल धारा आज भी श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है, जबकि दिल्ली में यमुना की स्थिति दयनीय हो चुकी है. योगी ने यह भी कहा कि यमुना की खराब स्थिति का खामियाजा मथुरा और वृंदावन के लोग भी भुगत रहे हैं.

दिल्ली की समस्याओं पर निशाना

योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली की सड़कों और बुनियादी ढांचे पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "दिल्ली की सड़कों पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़कें हैं, यह समझना मुश्किल है. यहां विकास का नामो-निशान नहीं है. दिल्ली की सड़कों पर कूड़े का ढेर है और सीवर सड़कों पर बह रहे हैं." उन्होंने कहा कि एक समय दिल्ली मेट्रो, साफ-सुथरी सड़कों और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जानी जाती थी, लेकिन अब नोएडा और अन्य यूपी के शहरों को लोग मॉडल के रूप में देख रहे हैं.

AAP सरकार पर आरोपों की बौछार

योगी आदित्यनाथ ने अरविंद केजरीवाल पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा, "ये लोग सुबह सोशल मीडिया पर ट्वीट करने और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए लोगों को भ्रमित करने में व्यस्त रहते हैं. विकास की कोई चिंता नहीं है." उन्होंने AAP सरकार पर दिल्ली में रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने और दंगों की साजिश में शामिल होने के भी आरोप लगाए.

दिल्ली में महंगी बिजली

योगी ने उत्तर प्रदेश और दिल्ली में बिजली की कीमतों की तुलना करते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार 3 रुपये प्रति यूनिट बिजली दे रही है, जबकि दिल्ली में 8 रुपये प्रति यूनिट बिजली मिल रही है."

उन्होंने पंजाब में महिलाओं से किए गए वादों का हवाला देते हुए कहा, "पंजाब में ₹1000 देने का वादा किया गया था, लेकिन आज वही महिलाएं केजरीवाल के घर का घेराव कर रही हैं. जो वादे वहां पूरे नहीं हुए, वो दिल्ली में कैसे पूरे होंगे?"

अपने भाषण के अंत में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दिल्ली को विकास चाहिए, लेकिन AAP सरकार ने जनता को केवल वादों और भ्रम में उलझा रखा है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे बीजेपी को मौका दें ताकि दिल्ली को उसकी पुरानी पहचान वापस मिल सके.