नई दिल्ली, 31 जनवरी 2021. हर साल बजट (Budget 2021) आने से पहले सभी यह उम्मीद करने लगते हैं कि सरकार उन्हें लेकर कोई बड़ा फैसला जरूरी लेगी. खासकर नौकरीपेशा लोग टैक्स स्लैब को लेकर उम्मीद अधिक करते हैं. हालांकि कोरोना महामारी (COVID-19 Pandemic) के कारण आर्थिक मोर्चे पर नुकसान झेल चुके सभी को इस बजट से पहले की तुलना में काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में कुछ सेक्टर्स हैं जिन्हें लेकर मोदी सरकार (Modi Govt) बड़े फैसले ले सकती हैं. जिसमें सबसे पहले हेल्थकेयर, सर्विस सेक्टर की अधिक प्राथमिकता है.
बता दें कि कोरोना के चलते इस साल के बजट में केंद्र के सामने कई चुनौतियां हैं जिसे ध्यान में रखकर फैसले वह लेगी. इकोनॉमी में तेजी लाना भी बहुत जरूरी है. कई दिग्गजों ने पहले ही कहा है कि सर्विस सेक्टर को ध्यान में रखकर सरकार को बजट में कुछ फैसले लेने की आवश्यकता है. क्योंकि कोविड-19 में इस सेक्टर को काफी नुकसान पहुंचा है. यह भी पढ़ें-Budget 2021: मोदी सरकार के बजट से सभी को काफी उम्मीदें, इन चीजों को लेकर वित्त मंत्री कर सकती हैं बड़ा ऐलान
सर्विस सेक्टर में बड़ी तादात में लोगों को नौकरी मिलती है. इसलिए अगर केंद्र इस सेक्टर को लेकर कोई बड़ा फैसला करती है तो अच्छी बात है. इस महामारी में स्मॉल फर्म को भी काफी चोट पहुंची है. ऐसे में केंद्र को इस सेक्टर को लेकर भी कोई निर्णय लेना चाहिए. जिससे इनके रेवेन्यू ग्रोथ में इजाफा हो सके. कोरोना के इस दौर में हेल्थकेयर पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
दूसरी तरफ बॉर्डर पर जिस तरह से हालात तनावपूर्ण बने हुए उसके मद्देनजर मोदी सरकार को डिफेंस सेक्टर को लेकर अहम निर्णय लेने की आवश्यकता है. सबसे अहम यह है कि सरकार को देश की इकोनॉमी में तेजी आए इसे लेकर बड़े फैसले लेने चाहिए.