नई दिल्ली: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पूर्व चीफ मिनिस्टर पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) ने एक फरवरी को बजट पेस होने से पहले केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए दावा किया है कि, 'पीएम मोदी और अमित शाह ने बजट पर करीब 13 बैठकें बुलाईं, लेकिन इनमें से एक बैठक में भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) को न्योता नहीं दिया गया था. इसका मतलब क्या पीएम मोदी मानते हैं कि उनमें आत्मविश्वास की कमी है? अगर ऐसा है तो उन्हें हटा दिया जाना चाहिए.'
बता दें कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण अपने दूसरे वर्ष का बजट 2020, पहली फरवरी को संसद में पेश करेंगी. हालांकि इस बार यह परंपरा निभा पाना इतना आसान नहीं होगा, क्योंकि उनके सामने देश के कमजोर आर्थिक ढांचे को सशक्त बनाने की चुनौती तो होगी ही साथ ही वित्त मंत्रालय के दो प्रमुख स्तंभ सरीखे ‘एक्सपेंडिचर सचिव’ और ‘संयुक्त सचिव’ की अनुपस्थिति में संतुलित बजट का मसौदा तैयार करना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा.
Congress leader Prithviraj Chavan
claims that pre-Budget meetings are being held
at Prime Minister's Office but Finance Minister
Nirmala Sitharaman is not invited
— Press Trust of India (@PTI_News) January 22, 2020
यह भी पढ़ें- बजट 2020: अभिजीत बनर्जी बोले- शिक्षा बजट में 3000 करोड़ की कटौती कर सकती है केंद्र सरकार
ज्ञात हो कि 1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना दूसरा बजट पेश करने जा रही हैं. इससे पहले उन्होंने 5 जुलाई 2019 को बजट पेश किया था. वही लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी करने बाद मोदी सरकार का यह दूसरा बजट है.