जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में चल रहे सियासी उठापटक के बीच भारतीय ट्राइबल पार्टी (Bharatiya Tribal Party) ने अपना समर्थन पत्र राजस्थान के मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को सौंपा है. बीटीपी (BTP) का कहना है कि हम चाहते हैं राज्य में लोगों द्वारा चुनी गई सरकार आगे भी चलनी चाहिए. इससे पहले बीटीपी ने राज्य में चल रही सियासी भूचाल के बीच कहा था कि वह इस लड़ाई में न्यूट्रल रहेगी. वहीं शनिवार यानि आज बीटीपी ने कांग्रेस के साथ एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए मौजूदा सरकार के नेतृत्व में विश्वास जताया है.
भारतीय ट्राइबल पार्टी के दोनों विजई विधायकों का कहना है कि हमने गहलोत सरकार से कुछ मांग रखी थी जिसे सरकार मान चुकी है. ऐसे में हम सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस को समर्थन देने के लिए तैयार हैं.
Bharatiya Tribal Party (BTP) hands over their letter of support to #Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot. pic.twitter.com/okV8l43YaP
— ANI (@ANI) July 18, 2020
गौरतलब है कि राजस्थान में अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार उस समय मुश्किल में पड़ गई थी जब राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट एवं उनके समर्थक गहलोत सरकार के खिलाफ उतर आए थे. इस सियासी घटना के बीच गहलोत सरकार ने सचिन पायलट के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करते हुए उन्हें उपमुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के पद से बर्खास्त कर दिया. पायलट के अलावा गहलोत सरकार ने सचिन पायलट के दो भरोसेमंद विधायकों को भी मंत्री पद से हटा दिया है.