नई दिल्ली: कांग्रेस राफेल डील को लेकर लगातार बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला कर रही है. इसी बीच BJP ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर पाकिस्तान के साथ रिश्ता होने का आरोप लगाया है. इसी कड़ी में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्वीट को लेकर विपक्षी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी की तुलना पाकिस्तान से की. संबित पात्रा का कहना है कि राहुल के लिए पाकिस्तान से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. उन्होंने 2014 से पहले का एक वीडियो दिखाया जिसमें पाकिस्तान ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देहाती औरत कहा था. इसपर PM नरेंद्र मोदी ने नवाज शरीफ को लताड़ा था.
पात्रा ने कहा कि राहुल के ट्वीट को पाकिस्तान (Pakistan) टैग कर रहा है और उनके ट्वीट का हवाला दे रहा है. विगत कुछ वर्षों से कांग्रेस और पाकिस्तान के बात करने के लहजे में एक समानता देखने को मिली है. पाकिस्तान और कांग्रेस पार्टी दोनों में ही एक प्रकार की बौखलाहट है और दोनों ही चाहते है कि किसी भी कीमत पर मोदी जी को हटाना है. यह भी पढ़े-राफेल डील: राहुल गांधी का फिर बड़ा हमला, कहा-प्रधानमंत्री मोदी वायुसेना के विमान का दाम क्यों नहीं बताते?
What is it that Congress & Pakistan have in common? The commonality is the frustration of both & their only aim is to somehow remove Modi ji from Indian polity: Sambit Patra, BJP pic.twitter.com/YgCMUbE61M
— ANI (@ANI) September 24, 2018
ज्ञात हो कि PAK के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने ट्वीट करके कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं. मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पर भी निशाना साधा है. इस पर संबित पात्रा राहुल और पाकिस्तान (Pakistan) पर जमकर बरसे. यह भी पढ़े-राफेल डील: फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के खुलासे के बाद राहुल बोले - पीएम ने देश को धोखा दिया, सैनिकों की शहादत का अपमान किया
उन्होंने कहा है कि जब पाकिस्तान देश पर हमला कर रहा है तो सभी को एक साथ होना चाहिए. पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जी के लिए पाकिस्तान के अनेक मंत्री कैंपेन कर रहे हैं.
राफेल डील (Rafale Deal) को कथित घोटाला बताते हुए कांग्रेस PM मोदी का इस्तीफा मांग रही है. पात्रा से पहले इस मामले को कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पाकिस्तान से जोड़ा था. यह भी पढ़े-राफेल डील पर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति का बड़ा खुलासा, कहा-अनिल अंबानी को हमने नहीं चुना, भारत की तरफ से नाम आया
उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी चाहते हैं कि इस सौदे की जानकारी पाकिस्तान को मिले. प्रसाद ने कहा था, 'राहुल गांधी राफेल की सभी जानकारियों को सार्वजनिक करवाकर पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं.