प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी कल गुरुवार को प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद की शपथ लेंगे. नरेंद्र मोदी की दूसरी बार ताजपोशी के लिए बड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी के दूसरी पारी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले बीजेपी (BJP) ने एक बड़ा फैसला किया है. इस बार शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उनलोगों के परिजनों को न्यौता दिया गया है, जो पश्चिम बंगाल (West Bengal) में राजनीतिक हिंसा में मारे गए हैं.
शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए ऐसे 54 लोगों को न्यौता भेजा गया है. बीजेपी ने इन सभी कार्यकर्ताओं के परिवार के लोगों को शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में विशेष रूप से बुलाया है. उनके लिए दिल्ली में रहने-ठहरने की सारी व्यवस्था पार्टी की ओर से की गई है. इन 54 लोगों ने 16 जून 2013 से 26 मई 2019 के बीच अपनी जान गंवाई है.
यह भी पढ़ें- लोकसभा में शानदार जीत के बाद बीजेपी का 'मिशन राज्यसभा', उच्च सदन में भी बहुमत तक पहुंचने की तैयारी
पीएम नरेंद्र मोदी के दूसरे शपथ ग्रहण समारोह के लिए बिम्सटेक देशों के राष्ट्राध्यक्षों को निमंत्रण भेजा जा गया है. इसके अलावा सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्षों, राजनैतिक हस्तियों, देश की अहम शख्सियतों को बुलाया गया है. सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों, सभी उपमुख्यमंत्री, सांसद को भी न्योता दिया गया है. वहीं बड़े बड़े उद्योगपति, फिल्म स्टार, खिलाड़ियों को पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने का निमंत्रण मिला है.