लोकसभा  चुनाव 2019: अमित शाह का तंज, कहा- चाचा शिवपाल और भतीजा अखिलेश उत्तर प्रदेश में अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credit: PTI)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah)ने बुधवार को सपा-बसपा गठबन्धन प्रत्याशी अक्षय यादव और प्रसपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 'चाचा भतीजा' अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. शाह ने कहा कि परिवारवादी पार्टियों ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपना ठेका समझ लिया है. शाह ने यहां भाजपा प्रत्याशी चंद्रसैन जादौन के समर्थन में एक रैली में कहा, ''चाचा भतीजा अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहे हैं . परिवारवादी पार्टियों ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपना ठेका समझ लिया है. कभी भाई को चुनाव लड़ा देते हैं तो कभी बेटे को । इन्होंने उत्तर प्रदेश का भला नहीं किया. भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को फिर से विकास के रास्ते पर लाने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा ने कोई विकास कार्य नहीं किया.इस बार के चुनाव को देश के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए शाह ने कहा कि भाजपा किसी जाति के लिए नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए काम कर रही है और उत्तर प्रदेश में 73-74 सीटें जीतेगी. शाह ने फिरोजाबाद के मतदाताओं से चाचा-भतीजे को हराकर कमल खिलाने की अपील की. भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने दो करोड़ से ज्यादा घरों को बिजली और ढाई करोड़ से अधिक लोगों को मकान दिये. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में विपक्ष पर बरसे अमित शाह, कहा- देश की सुरक्षा मायावती-अखिलेश और अजित सिंह नहीं, मोदी सरकार कर सकती है

उन्होंने आयुष्मान भारत सहित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 133 योजनाएं भाजपा लेकर आयी है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में तमाम योजनाऐं चलाई और 38 हजार करोड़ रूपये किसानों का कर्ज माफ किया. किसानों को पेन्शन दी. शाह ने कहा कि भाजपा ने जाति और धर्म से हटकर सभी देशवासियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है. पुलवामा हमले के दोषियों को पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा.