
बिलासपुर, छत्तीसगढ़: 11 जनवरी को छत्तीसगढ़ में नगर निकाय के चुनाव होनेवाले है. इसको लेकर तैयारियां भी पूरी हो चुकी है. लेकिन बिलासपुर से एक वीडियो सामने आया है. जहांपर एक बीजेपी का प्रत्याशी लिफाफे में पैसे बांटते हुए पकड़ा गया. जैसे ही कांग्रेस के लोगों ने इसको पैसे देते हुए पकड़ा तो इसने सभी लिफाफे नाले में फेंक दिए. इसके बाद विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने नाले में घुसकर लिफाफों को बाहर निकाला,तो उसमें पैसे रखे हुए थे.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद एक बार फिर चुनाव आयोग पर आरोप लग रहे है. बताया जा रहा है की इस मामले में कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारी से भी शिकायत की है. ये घटना बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 7 की बताई जा रही है और प्रत्याशी का नाम जो पैसे बांट रहा था, उसका नाम श्याम कार्तिक बताया जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया,' @IBC24News नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Vinod Tawde Video: महाराष्ट्र चुनाव के बीच BJP नेता विनोद तावडे पर पैसे बांटने का आरोप, विरोध में बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं का हंगामा
बीजेपी के प्रत्याशी ने लोगों को बांटे पैसे
▶️ बिलासपुर: पैसा बांटते बीजेपी प्रत्याशी का वीडियो वायरल
▶️चुनाव को लेकर पैसा बांटने का आरोप
▶️दूसरे दल के समर्थकों ने पार्षद प्रत्याशी को पकड़ा
▶️प्रत्याशी ने नाले में फेंका पैसों से भरा लिफाफा
▶️मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल#Bilaspur #CGNews #Chhattisgarh #BJP… pic.twitter.com/elvwgfMP1b
— IBC24 News (@IBC24News) February 10, 2025
विपक्ष ने लगाया लोगों को पैसे देने का आरोप
ये मामला यदुनंदन नगर के बीडी मजदुर कॉलोनी का है. इस दौरान देख सकते है की प्रत्याशी के पीछे विपक्ष के कार्यकर्ता पड़ जाते है और लिफाफे दिखाने की मांग करते है. इसी दौरान प्रत्याशी सभी लिफाफों को एक नाले में फेंक देता है और इसके बाद एक शख्स जाकर नाले से लिफाफों को बाहर निकालता है तो उसके अंदर से पैसे निकलते है.
कांग्रेस ने की निर्वाचन अधिकारी से शिकायत
इस घटना के बाद विपक्षी नेता काफी आक्रमक हो गए है. उन्होंने आरोप लगाया है की हर वार्ड में दबाव देकर कांग्रेस प्रत्याशियों और समर्थकों को डरा रही है. मतदाताओं को प्रलोभन दे रही है.हर वार्ड में पैसे और शराब देकर चुनाव को प्रभावित कर रही है.विपक्षी नेता ने कहा कि हमने निर्वाचन अधिकारी से इसकी शिकायत की है. चुनाव आयोग से मांग करते हैं कि निष्पक्ष होकर लोकतंत्र के हिसाब से चुनाव हो, संविधान के हिसाब से चुनाव हो. अब हम शिकायत के बाद कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं.