Nagpur: नागपुर के Police Station पहुंचे बीजेपी नेता का हंगामा, पुलिस को दी धमकी, बीजेपी नेता और दो बेटो पर हुआ मामला दर्ज

नागपुर में बीजेपी के नेता मुन्ना यादव ने धंतोली पुलिस स्टेशन में एक पुलिस कांस्टेबल से गालीगलौज की और उसके साथ मारपीट की. इस घटना के बाद पुलिस ने मुन्ना यादव और उनके बेटों पर मामला दर्ज किया है.

Mumbai Police | (Photo Credits: Archived, edited, symbolic images)

Nagpur: नागपुर में बीजेपी के नेता मुन्ना यादव ने धंतोली पुलिस स्टेशन में एक पुलिस कांस्टेबल से गालीगलौज की और उसके साथ मारपीट की. इस घटना के बाद पुलिस ने मुन्ना यादव और उनके बेटों पर मामला दर्ज किया है. गिरफ्तारी के कुछ देर बाद नेताओं का फ़ोन आने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

जानकारी के मुताबिक़ बीजेपी के नेता मुन्ना यादव और उनके भाई बाला यादव के बीच कुछ विवाद हुआ था. बताया जा रहा है मुन्ना यादव के दोनों बेटे करण और अर्जुन दोनों रात में गरबे के कार्यक्रम में गए हुए थे. इसी दौरान बाला यादव के दोनों लड़के भी दर्शन के लिए आएं हुए थे. इस दौरान मुन्ना यादव के बेटों ने कुछ लड़को को बुलाकर बाला यादव के लड़को पर ताना कसा. ये भी पढ़े:Nagpur Shocker: Police ने किया खाकी को शर्मसार! नागपुर में दो पुलिस कर्मियों ने साथी की मदद से 15 लाख रूपए के लिए बिज़नसमैन को किया किडनैप

जिसके कारण दोनों ने यादव के लड़को से गालीगलौज की, जिसके कारण इनमें विवाद हो गया. दोनों की ओर से कुछ लड़कों को फ़ोन करके बुलाया गया और दोनों में मारपीट हुई.इसके बाद तलवार निकालकर एक दूसरे पर हमला किया गया. इस हमले में दोनों तरफ से चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए.

इस दौरान यादव के बेटे का इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है तो वही बाकियों का इलाज मेडिकल हॉस्पिटल में चल रहा है. इसके बाद घरो के बाहर रखने वाहनों की तोड़फोड़ की गई और जलाने का प्रयास किया गया. इस दौरान करीब 8 से 10 वाहनों का नुकसान हुआ. पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया और  उन्हें धंतोली पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचे.

इस दौरान इन युवकों के रिश्तेदार भी वहां पहुंचे. इसके बाद मुन्ना यादव पहुंचे और उन्होंने पुलिस स्टेशन में पहुंचते ही गालीगलौज शुरू कर हंगामा करना शुरू कर दिया. यादव ने पुलिस कांस्टेबल सुभाष वासाड़े की कॉलर पकड़ी और उन्हें मारने का प्रयास किया, इसी दौरान जब उपायुक्त राहुल मदने ने इस मामले में हस्तक्षेप करने का प्रयास किया तो उनपर भी यादव दौड़कर गए. इस मामले में पुलिस ने मुन्ना यादव और उनके बेटों पर मामला दर्ज किया है.इसके बाद एक विधायक भी पुलिस स्टेशन पहुंचे थे और यादव पर मामला दर्ज न करने का निवेदन किया था. लेकिन पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया.

 

Share Now

\