Congress leader Varun Mullana: हरियाणा में भाजपा ने 10 सालों में कोई काम नहीं किया
Photo Credit: Instagram

Congress leader Varun Mullana:  कांग्रेस नेता और अंबाला सीट से सांसद वरुण मुलाना ने यमुनानगर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में आम लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें हल कराने का आश्वासन भी दिया. इस दौरान कांग्रेस सांसद ने हरियाणा सरकार पर आम जनता की अनदेखी का आरोप लगाया. मुलाना यमुनानगर जन संवाद करने पहुंचे थे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से गदगद सांसद ने कहा, हमें जन-जन का इतना प्यार मिल रहा है. आज इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे है, जिसकी वजह से गेस्ट हाउस में जगह कम पड़ गई. जितनी कुर्सियां थी वो कम पड़ गई इसलिए हम लॉन में बैठ गए, ताकि सबसे संवाद कर सके.

इस दौरान वरुण मुलाना ने भाजपा की सत्तारूढ़ सरकार पर हमला भी किया. जन समस्याएं सुनने के बाद बोले, भाजपा की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कोई कार्य नहीं किया है. उन्होंने जन-जन को सिर्फ दुखी किया है. भाजपा ने अपनी कुनीतियों से लोगों की परेशानियों को बढ़ाने का काम किया. एनडीसी, परिवार पहचान पत्र, 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' क्या-क्या नहीं किया ? हम कई बार यह मुद्दा उठा चुके हैं कि, हर व्यक्ति कंप्यूटर चलाना नहीं जानता है, इसलिए उसे अपना डाटा देखने में परेशानी होती है. सरकार ने इसके लिए कोई कार्यक्रम भी नहीं चलाया, जिससे उन्हें पोर्टल चलाने में आसानी हो सके. कंप्यूटर भाजपा नहीं लाई थी, बल्कि राजीव गांधी लाए थे. वो भी जनता की सहूलियत के लिए न की उन्हें परेशान करने के लिए. यह भी पढ़ें: Indore Tree Plantation: इंदौर में 51 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य, भूपेंद्र यादव और सीएम मोहन यादव ने किया पौधरोपण

मुलाना ने सड़कों की मरम्मत को लेकर भी राय जाहिर की. उन्होंने कहा, " अब विधानसभा चुनाव को ध्यान में रख सड़कों की मरम्मत कराई जा रही है. पिछले 5 सालों से किसने रोक रखा था ? कितनी दुर्घटनाएं हुई कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई, लेकिन भाजपा को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांट कर सिर्फ वोट हासिल करना उन्हें आता है." कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "अब लोगों को बहकाने के लिए झूठी घोषणाएं की जा रही हैं. जिससे कोई लाभ मिलने वाला नहीं है. अब प्रदेश की जनता सब समझ चुकी है. अभी तक हमने जहां-जहां दौरा किया है, वहां कांग्रेस को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है. इससे तय है कि आने वाले समय में हरियाणा में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी." वरुण मुलाना ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. यहां महिलाएं सुरक्षित नहीं है. एनसीआर क्षेत्र के अलावा पूरे हरियाणा में यही स्थिति है जो हमारे लिए दुख की बात है.