पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने कोटे के सभी मंत्रियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है. निर्देशों के अनुसार RJD के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीद पाएंगे. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने मंत्रियों से खास अपील की है. उन्होंने आरजेडी (RJD) के मंत्रियों से कहा है कि वे क्या करें और क्या करने से बचें. बिहार में मिशन 35 प्लस के लक्ष्य के साथ नीतीश-तेजस्वी सरकार के खिलाफ मैदान में उतरेगी भाजपा.
शनिवार को तेजस्वी यादव ने इसको लेकर 6 प्वाइंट्स में अपनी बात कही है. बता दें कि आरजेडी कोटे से इस बार 16 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है.
RJD का ट्वीट
बिहार के माननीय उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी ने अपने कोटे के सभी माननीय मंत्रियों को कुछ जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है। @yadavtejashwi @NitishKumar pic.twitter.com/wJyEo4kvzd
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 20, 2022
तेजस्वी यादव ने की अपील
- सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे.
- राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, शुभचिंतक, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे. शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते व आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे.
- सभी मंत्रियों से आग्रह है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो तथा बातचीत सकारात्मक रहे. सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को अविलंब प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे.
- किसी से भेंट स्वरूप पुष्पगुच्छ/गुलदस्ता लेने-देने के स्थान पर किताब-कलम के आदान-प्रदान को बढ़ावा देंगे और इस आशय का आग्रह लगातार करेंगे.
- सभी विभागीय कार्यों में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और त्वरित क्रियान्वयन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे.
- सभी माननीय मंत्रीगण आदरणीय मुख्यमंत्री जी, बिहार सरकार एवं अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपके हरेक पहलकदमी की सकारात्मक जानकारी प्राप्त हो सके.