तेजस्वी यादव ने दिल की बात में डबल इंजन वाली सरकार को बताया 'फिसड्डी', कहा- बिहार को है युवा नेतृत्व की जरूरत
तेजस्वी यादव (Photo Credits- Facebook)

बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) कई दिनों बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर एक्टिव हुए. दरअसल, तेजस्वी यादव ने फेसबुक (Facebook) पर एक लंबा पोस्ट लिखा है जिसका शीर्षक है- 'दिल की बात- बिहार और कथित डबल इंजन'. तेजस्वी यादव ने अपने इस फेसबुक पोस्ट को ट्विटर (Twitter) पर भी शेयर किया है. तेजस्वी यादव ने अपने इस फेसबुक में नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है, 'जिस देश या राज्य की आबादी का जितना प्रतिशत ग़रीबी और हाशिए के अंतिम पायदान पर खड़ा होता है उस राज्य के लिए एक संवेदनशील सरकार का होना उतना ही आवश्यक होता है. हर नीतिगत निर्णय, सरकार व प्रशासन की चपलता या शिथिलता का सीधा-सीधा कमज़ोर वर्गों और ग़रीबों की सुरक्षा, आय और जीवन स्तर पर पड़ता है. बिहार एक ऐसा ही राज्य है जिसकी बहुसंख्यक आबादी की आय राष्ट्रीय औसत से कम है. और यह तब है जब लगभग पिछले 14 वर्षों से ऐसी सरकार रही है जो अपने आप को सुशासन या डबल इंजन की सरकार कहने से नहीं अघाती!'

तेजस्वी यादव ने लिखा, 'ऐसे प्रदेश में नागरिक किस आधार पर आशावादी होकर भविष्य की ओर सकारात्मकता से देख सकते हैं? यह नागरिकों को खुद सोचना होगा! सृजन घोटाले या बालिका गृह कांड के अभियुक्तों पर आज तक बिहार पुलिस या CBI हाथ नहीं डाल पाई है क्योंकि सत्तारूढ़ दलों के कई बड़े नाम इन कांडों में सम्मिलित है. यह सब बिहार की जनता आँख मूंदे सह रही है.' यह भी पढ़ें- बिहार: RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हुआ बड़ा फैसला, विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव होंगे CM पद के उम्मीदवार

तेजस्वी यादव का फेसबुक पोस्ट-

तेजस्वी यादव ने लिखा, 'बिहार की 60 फ़ीसदी आबादी युवा है. अब बिहार को रूढ़िवादी नहीं बल्कि उनके सपनों और आकांक्षाओं से क़दमताल करने वाली नयी सरकार की ज़रूरत है.'