राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पटना (Patna) में शनिवार को हुई बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया गया. पार्टी ने स्पष्ट कर दिया कि अगला विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव में आरजेडी को मिली हार पर मंथन किया गया तथा पार्टी की मजबूती पर चर्चा की गई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव ने बैठक में कहा, "अगले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ही पार्टी के नेता होंगे. उनके ही नेतृत्व में पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और तेजस्वी ही पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे."
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने भी इस घोषणा का समर्थन किया और कहा कि पार्टी तेजस्वी यादव के ही नेतृत्व में 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में देश में शायद ही कोई नेता है, जिसने तेजस्वी जितनी 235 से ज्यादा चुनावी सभाएं की हो. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की सामाजिक और राजनीतिक स्वीकार्यता है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता पहुंचे. यह भी पढ़ें- बिहार: मानसून सत्र के पांचवें दिन विधानसभा पहुंचे तेजस्वी यादव, इस्तीफे की खबर को बताया अफवाह
The #RJD on July 6 announced that party leader #TejashwiYadav will be the party's chief ministerial candidate in the 2020 #BiharAssemblypolls.
Photo: IANS pic.twitter.com/UUA30UvZZY
— IANS Tweets (@ians_india) July 6, 2019
गौरतलब है कि आरजेडी के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व सीएम राबड़ी देवी सहित सभी नेता मौजूद रहे, लेकिन तेजस्वी यादव आयोजन से नदारद रहे. कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने पर पार्टी के नेता असहज दिखे. बता दें कि चारा घोटाले में सजा पाने से पहले आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तेजस्वी यादव को बिहार सरकार में उप-मुख्यमंत्री बनवाकर और बाद में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाकर अप्रत्यक्ष रूप से अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था.
आईएएनएस इनपुट