Bihar: राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया, नए पुलिस कानून का कैसे दुरुपयोग करेगी नीतीश सरकार?
मल्लिकार्जुन खड़गे (Photo Credits: ANI)

बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में मंगलवार को जबरदस्त हंगामे के बाद विपक्ष की गैरमौजूदगी में विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक, 2021 (Special Armed Police Bill 2021) पास हो गया. इससे पहले सदन से लेकर सड़क तक जमकर हंगामा हुआ और विधानसभा के परिसर में विपक्षी दलों के विधायकों के साथ दुर्व्यवहार की भी घटना हुई. बहरहाल, राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विधानसभा में मैंने इस तरह की घटना के बारे में पहले नहीं सुना था. बिहार विधानसभा में हुई घटना निंदनीय है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैंने कभी पुलिस को महिला विधायकों की पिटाई करते नहीं देखा. बिहार में बीजेपी और जेडीयू की सरकार हमेशा लोकतंत्र (Democracy) और लोगों के हितों की बात करते हैं, लेकिन वे संविधान (Constitution) की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर चुने हुए नेताओं के साथ ऐसा होता है तो राज्य में कानून और व्यवस्था की क्या स्थिति होगी. अगर बिहार पुलिस कानून पास हो जाता है, तो यह उन्हें लेवी कुछ भी करने की छूट दे देगा. यह भी पढ़ें- बिहार में 'बवाल' के बीच नीतीश कुमार पर जमकर बरसा लालू परिवार, तेजस्वी यादव बोले- वो दिन भी आएगा जब.

मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान-

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र की बात करने वाली बीजेपी और जेडीयू सरकार ने बिल पास कर दिया. हमें पता है कि वे इसका दुरुपयोग करेंगे. आज केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग का दुरुपयोग करती है. इसी तरह का दुरुपयोग बिहार में भी होगा और भविष्य में समस्याएं खड़ी करेगा.

राहुल गांधी का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी बिहार विधानसभा मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ' बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह आरएसएस/बीजेपी-मय हो चुके हैं. लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है. विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज उठाता रहेगा- हम नहीं डरते!