Bihar: बिहार विधानसभा में शपथ के दौरान हिंदुस्तान शब्द पर  AIMIM विधायक अख्तरुल इमान ने जताई  आपत्ति, विपक्ष का विरोध
AIMIM विधायक अख्तरुल इमाम (Photo Credits ANI)

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद जीते हुए विधायकों ने  सदन पहुंचकर शपथ ली.  जीते हुए विधायकों में जहां कुछ लोगों ने  सदन में प्रवेश करने से पहले सीढ़ियों पर मत्था टेकने जैसी खूबसूरत तस्वीरों के साथ हुआ तो वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) विधायक के हिंदुस्तान न बोलने से हंगामा मच गया. बताया जा रहा है पार्टी के विधायक शपथ के दौरान भारत बोलने पर अड़े हुए थे. उन्हें हिंदुस्तान बोलने पर आपत्ति थी. सबसे खास बात यह कि एआईएमआईएम (AIMIM)  विधायकों के इस व्यवहार का विरोध जनता दल यूनाइटेड की ओर से भी किया गया.

दरअसल एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान (Akhtarul Iman) ने शपथ ग्रहण के दौरान हिंदुस्तान शब्द पर आपत्ति जताई.  उन्हें उर्दू भाषा में शपथ लेनी थी, लेकिन उर्दू में भारत की जगह हिंदुस्तान शब्द के इस्तेमाल पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए प्रोटेम स्पीकर से भारत शब्द का इस्तेमाल करने की मांग की. हालांकि, बाद में अख्तरुल इमान ने कहा कि वे आपत्ति नहीं जता रहे, बल्कि सलाह दी है. यह भी पढ़े: बिहार: नीतीश कैबिनेट में नए चेहरे हुए शामिल, JDU के 8 मंत्रियों ने ली शपथ, BJP को नहीं मिली जगह

बता दें कि  बिहार विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएमके 5 विधायक जीतने में कामयाब हुए है, जिनमें अमौर, कोचाधाम, जोकीहाट, बायसी और बहादुरगंज सीट है. ये सीटें सीमांचल की हैं, जहां मुस्लिम कैंडिडेट एआईएमआईएम से ही जीत दर्ज किए हैं. हालांकि इसके पहले 2015 के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम  6 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. लेकिन किसी भी सीट पर जीत हासिल नहीं हो सका. हालांकि 2019 में हुए  किशनगंज  विधानसभा उपचुनाव में एआईएमआईएम  को पहली बार सफलता मिली और एआईएमआईएम का बिहार में पहली बार खाता खुला.