Bihar Assembly Election 2020: सीटों के बंटवारे को लेकर खटपट के बीच LJP ने शनिवार को बुलाई बैठक, ले सकती है बड़ा फैसला
केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान और चिराग पासवान (Photo Credits: IANS)

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन पर्चा दाखिल किया जाना शुरू हो गया है, लेकिन राज्य के दोनों प्रमुख गठबंधनों के घटक दलों में सीट बंटवारे को लेकर अब तक घोषणा नहीं की गई है. महागठबंधन हो या फिर NDA खटपट सभी जगहों पर जारी है. महागठबंधन में जहां एक आरजेडी और कांग्रेस में बात नहीं बन रही है. वहीं नीतीश कुमार की पार्टी JDU और बीजेपी के साथ LJP की बात नहीं बन रही है. चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही चिराग पासवान नीतीश कुमार की सरकार पर हमलावर रहे हैं. लेकिन अब बात टिकट को लेकर अटकी है. ऐसे में सूत्रों ने यहां तक कहा है कि अगर मामाल ठीक नहीं रहा है तो LJP अपनी राह अलग चुन लेगी.

वहीं, LJP का तेवर अब भी बरकारर है. पार्टी सीटों के बंटवारे को लेकर अब भी अपनी मांग पर अड़ी है. इस बीच खबर यह भी सामने आ रहे ही है कि चिराग पासवान ने शनिवार की शाम को पार्टी के नेताओं के साथ एक बैठक करने जा रहे हैं. इस बैठक के बाद कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. फिलहाल इस बैठक को लेकर कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि कल पार्टी की तरफ से कोई अहम फैसला सुनाया जा सकता है. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Election 2020: महागठबंधन और NDA में किस पार्टी को मिलेगी कितनी सीट, आज तस्वीर हो सकती है साफ.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की हुई लंबी मीटिंग हुई थी. जिसमें में एनडीए सहयोगी दलों से सीटों के बंटवारे सहित विभिन्न मुद्दों पर दो दिनों के भीतर बातचीत की प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया गया था. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने एनडीए में टकराव की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी, जदयू और लोजपा तीनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे.