Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा में जीत को लेकर हर पार्टी अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाने में जुटे हुए हैं. लेकिन अभी तक अपने सहयोगी दल के साथ सीटों का बंटवारा नहीं कर पाए हैं. जिसे लेकर बैठकों का दौर लगातार जारी है. इस बीच कयास लगाया जा रहा है कि आज महागठबंधन और NDA और इस मसले को सुलझा लेंगे. दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 71 सीटों के लिए होने वाले चुनाव को लेकर गुरुवार से नामांकन पर्चा दाखिल किया जाना शुरू हो गया है. लेकिन अब तक इनका टिकट बंटवारा नहीं हो पाया है. महागठबंधन और NDA अब मसले का हल जल्दी से जल्दी निकाल के मामाल सुलझाना चाहती है ताकि आगे की रणनीति पर काम शुरू हो सके.
दरअसल NDA में सीटों के बंटवारे का खेल LJP यानी लोक जनशक्ति पार्टी के कारण उलझा हुआ है. चिराग पासवान पसंद की सीट और अधिक सीट की मांग कर रहे हैं. जो बीजेपी और JDU को रास नहीं आ रहा है. लेकिन LJP पुरानी सहोयगी दल रही है तो उसे इतनी जल्दी बाय-बाय नहीं कह सकते हैं. वहीं चिराग पासवान के तोड़ में उनके पास जीतन राम मांझी मिल गए है. लेकिन इस मसले का हल निकालने की कवायद जारी है. यही कारण है कि बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, भााजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल सहित वरिष्ठ नेता लगाता बैठक कर रहे हैं.
दूसरी तरफ महागठबंधन में कांग्रेस और राजद (RJD) के बीच सीट बंटवारे का फार्मूला तय नहीं हो सका है. इसी बीच भाकपा (माले) ने 30 क्षेत्रों से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. खबरों की माने तो दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक हुई है, जिसमें सीट बंटवारे को लेकर चर्चा की गई है. वहीं, सीटों को लेकर दलों के बीच मान-मनौव्वल का दौर अब भी जारी है. दिग्गज नेताओं का मानना है कि इस मसले का हल जल्दी ही निकाल लिया जाएगा.