New Delhi Seat Result 2025: नई दिल्ली सीट पर AAP को बड़ा झटका, बीजेपी के प्रवेश वर्मा से पीछे चल रहे अरविंद केजरीवाल

Delhi Assembly Election 2025 Results: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की गिनती जारी है, और शुरुआती रुझानों में नई दिल्ली विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगता दिख रहा है.

केजरीवाल को बड़ा झटका

दिल्ली की सबसे चर्चित नई दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी के प्रवेश वर्मा से पीछे चल रहे हैं. एक घंटे की मतगणना के बाद भी केजरीवाल अपनी बढ़त नहीं बना पाए हैं, जिससे पार्टी में हलचल तेज हो गई है. यह सीट इस चुनाव में सबसे हाई-प्रोफाइल सीटों में से एक मानी जा रही थी.

नई दिल्ली सीट का ऐतिहासिक परिदृश्य

नई दिल्ली सीट पर अरविंद केजरीवाल 2013 से विधायक हैं. उन्होंने तीन बार लगातार इस सीट से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार की चुनौती उनके लिए कहीं ज्यादा कठिन होती दिख रही है. साल 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने यह सीट 21,687 वोटों के बड़े अंतर से जीती थी.

प्रवेश वर्मा की मजबूत पकड़

बीजेपी ने इस बार नई दिल्ली सीट से प्रवेश वर्मा को मैदान में उतारा, जो शुरुआती रुझानों में आगे चल रहे हैं. वर्मा का मजबूत ग्राउंड कैम्पेन और दिल्ली में बीजेपी की लहर उन्हें आगे ले जाती दिख रही है.