जो बाइडेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मुकाबले से बाहर निकलने का एलान किया. बाइडेन ने इसे अपनी पार्टी और देश के हित में बताया. साथ ही, उन्होंने कमला हैरिस की उम्मीदवारी को भी समर्थन दिया है.जो बाइडेन अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मुकाबले से हट गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए एक बयान में यह जानकारी दी. बाइडेन ने अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए लिखा, "बतौर राष्ट्रपति आपकी सेवा करना मेरे जीवन का सबसे सबसे बड़ा सम्मान रहा है. हालांकि मेरी इच्छा थी कि फिर से चुनाव में खड़ा होऊं, मेरा मानना है कि मेरी पार्टी और देश का इसी में हित है कि मैं उम्मीदवारी से हट जाऊं और बचे हुए अपने कार्यकाल में पूरी तरह केवल राष्ट्रपति की अपनी जिम्मेदारियों पर ध्यान दूं."
बाइडेन ने यह भी लिखा कि अपने इस फैसले के बारे में विस्तार से देश को जानकारी देंगे. उन्होंने उन सभी लोगों के प्रति गहरा आभार जताया, जिन्होंने उनकी उम्मीदवारी के समर्थन में सहयोग किया.
इस बयान के फौरन बाद एक और पोस्ट में बाइडेन ने कमला हैरिस की उम्मीदवारी के लिए समर्थन का एलान किया. डेमोक्रैटिक पार्टी के सहयोगियों को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा, "मैंने फैसला किया है कि नामांकन स्वीकार नहीं करूंगा और बचे हुए कार्यकाल में अपनी सारी ऊर्जा बतौर राष्ट्रपति अपने कर्तव्यों पर केंद्रित करूंगा. 2020 में पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर मेरा पहला निर्णय अपनी उप-राष्ट्रपति के तौर पर कमला हैरिस का चुनाव था. और यह मेरा सबसे अच्छा फैसला रहा है. आज मैं इस साल हमारी पार्टी की ओर से कमला हैरिस के नामांकन को अपना पूरा समर्थन देता हूं. डेमोक्रैट्स, यह साथ आने और ट्रंप को हराने का समय है. चलिए, यह कर दिखाएं."