बेंगलुरु: बीजेपी नेता बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है. राज्यपाल थावर चंद्र गहलोत (Thawar Chand Gehlot) ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बोम्मई ने कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा का स्थान लिया है. इसी के साथ बसवराज बोम्मई कर्नाटक के 23वें मुख्यमंत्री बन गए हैं. उनके शपथ ग्रहण समारोह में बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री प्रधान और जी किशन रेड्डी, बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव एवं कर्नाटक के प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील और राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि मौजूद रहे. Karnataka New CM: जानें कौन हैं बसवराज बोम्मई, जिन्हें BJP ने सौंपी कर्नाटक की कमान.
उत्तर कर्नाटक से लिंगायत समुदाय के नेता बोम्मई को येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाने में वरिष्ठ भाजपा नेता की पूरी सहमति है. सीएम बसवराज बोम्मई ने शपथ ग्रहण से पहले बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा से मुलाकात की थी.
बसवराज बोम्मई ने ली सीएम पद की शपथ
Basavaraj Bommai sworn-in as the new Chief Minister of Karnataka pic.twitter.com/4RPPysdQBa
— ANI (@ANI) July 28, 2021
बसवराज बोम्मई के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में उनके समर्थकों ने बेंगलुरु में राजभवन के बाहर जश्न मनाया. एक समर्थक ने कहा, "हम पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी नेताओं को धन्यवाद देते हैं. हमें खुशी है कि हमारे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अब सीएम हैं."
बता दें कि बसवराज सोमप्पा बोम्मई कर्नाटक सरकार में गृह मंत्री थे. बीजेपी ने अब उनके हाथों में राज्य की कमान सौंपी है. बसवराज सोमप्पा बोम्मई बीएस येदियुरप्पा ने करीबी भी माने जाते हैं. ऐसी खबर है कि येदियुरप्पा की भी सहमती थी कि पार्टी बोम्मई को ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाएं.
मंगलवार को बोम्मई के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा था, "उन्हें बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों, केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी की अध्यक्षता वाले विधायक दल ने सर्वसम्मति से चुना है." पूर्व सीएम ने कहा हम खुश हैं. वह अच्छा काम करने में सक्षम हैं.
येदियुरप्पा का इस्तीफा
बता दें कि बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे. सोमवार को बीएस येदियुरप्पा ने हफ्तों की अनिश्चितता के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ऐसे दिन अपना इस्तीफा दिया जब उनकी सरकार के कार्यकाल को दो साल पूरे हुए. इस्तीफा देते समय येदियुरप्पा भावुक हो गए थे.
बसवराज बोम्मई के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में उनके समर्थकों ने बेंगलुरु में राजभवन के बाहर जश्न मनाया. एक समर्थक ने कहा, "हम पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी नेताओं को धन्यवाद देते हैं. हमें खुशी है कि हमारे निर्वाचन क्षेत्र के विधायक अब सीएम हैं."
बता दें कि बसवराज सोमप्पा बोम्मई कर्नाटक सरकार में गृह मंत्री थे. बीजेपी ने अब उनके हाथों में राज्य की कमान सौंपी है. बसवराज सोमप्पा बोम्मई बीएस येदियुरप्पा ने करीबी भी माने जाते हैं. ऐसी खबर है कि येदियुरप्पा की भी सहमती थी कि पार्टी बोम्मई को ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाएं.
मंगलवार को बोम्मई के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम येदियुरप्पा ने कहा था, "उन्हें बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों, केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान और जी किशन रेड्डी की अध्यक्षता वाले विधायक दल ने सर्वसम्मति से चुना है." पूर्व सीएम ने कहा हम खुश हैं. वह अच्छा काम करने में सक्षम हैं.
येदियुरप्पा का इस्तीफा
बता दें कि बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफे को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे. सोमवार को बीएस येदियुरप्पा ने हफ्तों की अनिश्चितता के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने ऐसे दिन अपना इस्तीफा दिया जब उनकी सरकार के कार्यकाल को दो साल पूरे हुए. इस्तीफा देते समय येदियुरप्पा भावुक हो गए थे.