भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल (Saina Nehwal) केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो गई हैं. नेहवाल पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुईं, साथ ही उनकी बहन चंद्रांशु भी बीजेपी में शामिल हुईं. पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की. साइना नेहवाल से पहले हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रेसलर योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) और बबीता फोगाट (Babita Kumari) भी बीजेपी में शामिल हुए थे.
बात करें साइना नेहवाल के बारे में तो उनका जन्म 17 मार्च 1990 में हरियाणा (Haryana) के हिसार (Hisar) जिले में एक जाट परिवार मे हुआ था. उनके पिता का नाम डॉ. हरवीर सिंह नेहवाल और माता का नाम उषा नेहवाल है. सायना नेहवाल ने अपनी शुरुआती ट्रेनिंग हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में प्राप्त की थी.
यह भी पढ़ें- New Zealand Open 2019: उलटफेर का शिकार हुईं साइना नेहवाल, चीनी खिलाड़ी वांग झेई ने दी मात
साइना नेहवाल के माता पिता भी बैडमिंटन खिलाड़ी थे, जिसका असर उनपर भी पड़ा. सायना अब तक कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुकी हैं. वे विश्व कनिष्ठ बैडमिंटन विजेता रह चुकी हैं. ओलम्पिक खेलों में महिला एकल बैडमिंटन का कास्य पदक जीतने वाली वे देश की पहली महिला खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2006 में एशियाई सैटलाइट प्रतियोगिता भी अपने नाम की थी.
साइना नेहवाल भारत सरकार द्वारा प्रदान की जानें वाली पद्म श्री और सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी हैं. नेहवाल का विवाह देश के प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पारूपल्ली कश्यप (Parupalli Kashyap) के साथ हुआ है.