'कांग्रेस नेताओं के शरीर में औरंगजेब की आत्मा, जजिया जैसा टैक्स लगाना चाहते हैं', विपक्ष पर बरसे सीएम योगी
CM Yogi | Photo- ANI

छपरा, 17 मई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि औरंगजेब की आत्मा कांग्रेस नेताओं के शरीर में प्रवेश कर गई है और वे मुगल शासक के काल में गैर-मुसलमानों पर लगाये गए जजिया कर की तर्ज पर कर लगाना चाहते हैं.

आदित्यनाथ ने सारण लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आने पर लोगों पर विरासत कर लगाने की तैयारी कर रहा है.

भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘कांग्रेस नेताओं के शरीर में औरंगजेब की आत्मा प्रवेश कर गई है. यही कारण है कि वे विरासत कर लगाने की तैयारी कर रहे हैं जो औरंगजेब के शासन के दौरान हिंदुओं पर लगाए गए जजिया के समान है.’’

उन्होंने कांग्रेस की कथित विरासत कर योजना को ''खतरनाक'' बताते हुए दावा किया कि इससे लोगों की संपत्ति और अधिकार छीन जाएंगे. आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘यह कांग्रेस की तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा है. वे केवल मुसलमानों को लाभ पहुंचाने के लिए धर्म के आधार पर आरक्षण भी देना चाहते हैं. कांग्रेस और राजद (राष्ट्रीय जनता दल) एससी (अनुसूचित जाति), एसटी (अनुसूचित जनजाति) और ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के आरक्षण को छीनने और उसे मुसलमानों को देने की कोशिश कर रहे हैं.’’

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का नाम लिए बिना योगी ने कहा कि पाकिस्तान के लिए गीत गाने वालों को भारत में नहीं रहना चाहिए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा, "वे इस देश पर बोझ हैं...उन्हें वहां जाकर भीख मांगनी चाहिए."

अय्यर ने एक साक्षात्कार में कहा था कि पाकिस्तान का सम्मान किया जाना चाहिए क्योंकि वह एक संप्रभु राष्ट्र है और उसके पास 'परमाणु बम' हैं. कांग्रेस पर हमला करने के लिए भाजपा नेता इस टिप्पणी का उल्लेख कर रहे हैं, हालांकि अय्यर ने कहा है कि साक्षात्कार पुराना है.

बिहार में लोगों से केवल राजग को वोट देने का आग्रह करते हुए, योगी ने कहा, ‘‘राजद अपनी सहयोगी कांग्रेस की तरह एक समस्या बन गई है, जिससे हम उत्तर प्रदेश में प्रभावी ढंग से निपटे और विधानसभा चुनाव में पार्टी (कांग्रेस) की सीट घटकर दो रह गई जबकि लोकसभा चुनावों में वे खाता भी नहीं खोल पाएंगे.’’

समाजवादी पार्टी पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए भाजपा नेता योगी ने कहा, ‘‘यहां राजद की तरह, हमारे यहां उत्तर प्रदेश में भी शासन करने वाला एक परिवार था, जिसने राज्य में गुंडा-राज फैलाया था. हमने इसे ख़त्म कर दिया है.’’

बिहार के लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि राजद इस चुनावी लड़ाई में हारे. उन्होंने कहा कि राजग को वोट करने से “गुंडा राज” खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘जब (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया पर ध्यान केंद्रित कर रही है, तो राजद नेता लालटेन (राजद का पार्टी चिह्न) के बारे में बात कर रहे हैं. लालू प्रसाद जी अपने परिवार से परे नहीं सोच सकते.’’

आदित्यनाथ ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में न तो कर्फ्यू है और न ही दंगा है क्योंकि वहां अपराधी या तो जेल में हैं या नरक में सड़ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बिहार के लोगों को विकसित भारत और विकसित बिहार के लिए मोदी जी को तीसरा कार्यकाल सुनिश्चित करना चाहिए."

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते थे. उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान चुनाव राम भक्तों और राम द्रोहियों के बीच एक विकल्प चुनने का है. जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे. (हम उन्हें सत्ता में लाएंगे जो राम लला को अयोध्या मंदिर में लाए थे).’’

सारण में मुकाबला भाजपा के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी और राजद की रोहिणी आचार्य के बीच है. रोहिणी लालू प्रसाद की बेटी हैं. सारण में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)