Assembly Elections 2021: विधानसभा चुनावों से पहले फिर ईवीएम को लेकर सियासत शुरू, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कही ये बड़ी बात
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 05 मार्च 2021. देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2021) से पहले एक बार फिर ईवीएम को लेकर सियासत शुरू हो गई है. दरअसल विपक्ष लगातार ईवीएम पर सवाल उठाता रहा है. इससे पहले गुजरात निकाय चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस ने ईवीएम पर सवाल उठाते हुए कहा था कि नगरीय निकाय चुनाव को बैलेट पेपर से कराया जाए. इसी बीच एक बार फिर कांग्रेस नेता और राज्यसभा के सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने ईवीएम (EVM) पर सवाल खड़ा करते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि जब तक ईवीएम से चुनाव होंगे हम जीत नहीं है.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हम तब तक सफल नहीं होंगे जब तक समझौते वाले ईवीएम से चुनाव होता रहेगा. सभी लोग जो आरएसएस विचारधारा के विरोधी हैं उन्हें एक साथ आकर सुनिश्चित करना होगा कि ईवीएम में कोई हेराफेरी का मौका नहीं दिया जाए. हमें इसे मसले को लेकर चुनाव आयोग के पास जाना चाहिए. यह भी पढ़ें-WB Assembly Election 2021: ममता बनर्जी आज करेंगी 294 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा, बीजेपी में जारी है मंथन का दौर

दिग्विजय सिंह का ट्वीट-

वहीं इससे पहले गुजरात निकाय चुनाव के दौरान दिग्विजय सिंह की अगुवाई में कांग्रेस नेताओं ने राज्य चुनाव आयुक्त बीपी सिंह से मुलाकात कर ईवीएम की बजाय बैलेट पेपर से कराने के लिए कहा था. हालांकि ईवीएम पर सवाल उठाना कोई नहीं बात नहीं है. केरल, पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और पुडुचेरी में होने जा रहे चुनाव पर सबकी नजरें हैं. खासकर बंगाल से भाजपा को काफी उम्मीदें हैं.