नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देश कई हिस्सों में प्रदर्शन जारी है. असम में संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहे ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (Assam: All Assam Students' Union) ने वहीं असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल (Chief Minister Sarbananda Sonowal) के काफिले को काला झंडा दिखाया. छात्रों ने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को उस वक्त काला झंडा दिखाया जब उनका काफिला डिब्रूगढ़ के चबुआ से होकर गुजर रहा था. इस दौरान कई छात्र कार के आगे आने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान छात्र सड़कों पर उतर आए और उन्हें कड़ी मशक्कत कर के पुलिस ने रोका. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
बता दें कि इससे पहले नलबाड़ी जिले में 22 जगहों पर मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के पुतले लटकाए थे. छात्र संघ ने आरोप लगाया था कि गुवाहाटी से बारपेटा जिले के कृष्णगुरु के आश्रम जाते समय सोनोवाल को काले झंडे दिखाने के लिये पुलिस ने आसू के प्रदर्शनकारियों पर कथित रूप से लाठीचार्ज किया था. उन्होंने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी.
#WATCH Assam: All Assam Students' Union (AASU) workers show black flags to the convoy of Chief Minister Sarbananda Sonowal in Chabua, Dibrugarh. pic.twitter.com/pT98NTEoFp
— ANI (@ANI) January 15, 2020
गौरतलब हो कि असम के वित्तमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का विरोध करने वालों ने राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है, इसलिए अब इस मामले पर बातचीत करने का सवाल ही नहीं है और अब इस मुद्दे का समाधान चुनाव से होगा. सीएए के खिलाफ असम में आंदोलन का नेतृत्व कर रहे ऑल असम स्टुडेंट्स यूनियन (आसू) ने संकेत दिया है कि वह राजनीतिक पार्टी का गठन करेगा.