असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर फिर बोला हमला, पूछा- बीजेपी में कितने मुस्लिम सांसद
असदुद्दीन ओवैसी और पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credits-PTI)

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के तौर पर अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करने जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से बीजेपी की जीत और पीएम मोदी को लेकर ओवैसी लगातार हमलावर हैं. इस कड़ी में ओवैसी ने एक बार फिर पीएम मोदी को घेरा. शनिवार को पीएम मोदी ने संसद में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा था कि अल्पसंख्यकों को अबतक केवल छला गया है. वोट बैंक के लिए उन्हें भ्रम और भय में रखा गया है. इस बयान पर रविवार को ओवैसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

ओवैसी ने कहा कि अगर मुस्लिम सही में डर के साये में जी रहे हैं तो क्या मोदी ये बता सकते हैं कि उनकी खुद की पार्टी बीजेपी के 300 से ज्यादा सांसदों में कितने सांसद मुस्लिम हैं. यह तो नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी का पाखंड और विरोधाभास है, जोकि वे पिछले पांच सालों से करते आए हैं.

यह भी पढ़ें- गोरक्षा के नाम 3 लोगों की बेरहमी से पिटाई, असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- नए भारत में आपका स्वागत है

ओवैसी ने आगे कहा कि अगर पीएम मोदी मानते हैं कि अल्पसंख्यक डर के साये में जी रहे हैं, तो उन्हें यह भी जानना चाहिए कि चुनावी जनसभा में सामने की बेंच पर बैठे अखलाक की हत्या किसने की. उन्होंने कहा कि अगर पीएम मोदी मानते हैं कि अल्पसंख्यक डरे हुए हैं तो क्या वह गाय के नाम पर मुस्लिमों को पीटने, उनकी हत्या करने वाले गैंग पर लगाम लगाएंगे? क्या वह ऐसे गिरोहों को रोकेंगे जो मुस्लिमों की वीडियो ले रहे, उन्हें नीचा दिखा रहे हैं?