गोरक्षा के नाम 3 लोगों की बेरहमी से पिटाई, असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- नए भारत में आपका स्वागत है
असदुद्दीन ओवैसी और पीएम मोदी (Photo Credits-PTI)

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिवनी में कथित तौर पर गोमांस ले जाने के शक में गोरक्षकों द्वारा एक मुस्लिम महिला सहित तीन लोगों की बेरहमी से पिटाई करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह घटना 22 मई की है लेकिन 24 मई को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया.

घटना पर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की प्रतिक्रिया आई है. पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा यह सेक्युलरिज्म का नकाब है.

यह भी पढ़ें- बीजेपी की जीत पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान, कहा- पीएम मोदी ने EVM में नहीं हिंदू दिमाग में हेराफेरी की

मुस्लिमों पर हुए हमले को लेकर ट्वीट करते हुए ओवैसी ने कहा, 'मोदी के मतदाता द्वारा बनाई गई निगरानी समिति के सदस्य मुस्लिमों के साथ इस तरह का व्यवहार करते हैं. नए भारत में आपका स्वागत है जो समावेशी है और जैसा कि पीएमओ का कहना है सेक्युलरिज्म का नकाब.'