बीजेपी की जीत पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान, कहा- पीएम मोदी ने EVM में नहीं हिंदू दिमाग में हेराफेरी की
असदुद्दीन ओवैसी (Photo Credits Facebook)

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे साफ हो गए हैं. देश की जनता पर एक बार फिर 'नमो' का जादू एक बार फिर सर चढ़ कर बोल रहा है. बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है. अपने दम पर बीजेपी ने रिकॉर्ड तोड़ 300 का आंकड़ा पार किया है. मोदी लहर के सामने पूरा विपक्ष चारो खाने चित हो गया. इस बीच कई विरोधियों ने एक बार फिर EVM पर सवाल उठाए.

इसी कड़ी में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुझे उम्मीद है अगर वीवीपैट की पर्चियों का मिलान किया जाए, तो 100 फीसदी सही निकलेंगी. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को अपनी निष्पक्षता दिखाकर वीवीपैट पर्चियों का मिलान करना चाहिए.

यह भी पढ़ें- मोदीमय हुआ भारत, बीजेपी की प्रचंड जीत के बीच विपक्ष के इन नेताओं ने बचा ली अपनी कुर्सी

उन्होंने कहा, 'चुनाव आयोग को अपनी निष्पक्षता दिखानी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि अगर वीवीपैट पर्चियों का मिलान किया जाए, तो आंकड़ा 100 फीसदी सही निकलेगा.' ओवैसी ने कहा 'इस बार ईवीएम में हेराफेरी नहीं हुई है, हिंदुओं के दिमाग में हेराफेरी की गई है.'

ओवैसी ने कहा इस चुनाव में जात-पात और धर्म अहम मुद्दा अहम साबित हुआ. बीजेपी ने हिंदुत्व कार्ड खेला और वह कामयाब रही. पूरे चुनाव में विकास का मुद्दा गायब रहा. बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी के जे. भगवंत राव को 2.82 लाख वोटों के अंतर से हराया है.