Arun Jaitley Health Update: आईसीयू में भर्ती अरुण जेटली की हालत स्थिर, पीएम मोदी समेत कई मंत्री हालचाल लेने AIIMS पहुंचे
अरुण जेटली (Photo Credits-PTI)

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली (Arun Jaitley) को धड़कन तेज होने और बेचैनी की शिकायत के बाद शुक्रवार को दिल्ली एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया. एम्स का कहना है कि उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi), केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे जेटली का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे हैं. एम्स ने एक बयान में कहा, ‘अरुण जेटली को आज सुबह एम्स में भर्ती कराया गया. फिलहाल वह आईसीयू (ICU) में हैं जहां विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.’

अरुण जेटली (66) को सुबह करीब 10 बजे कार्डियो-न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया. इसी साल मई में उपचार के लिए अरुण जेटली को एम्स में भर्ती कराया गया था. पेशे से वकील जेटली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली पहली एनडीए सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अरुण जेटली ने अपने स्वास्थ्य कारणों से साल 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा. यह भी पढ़ें- बीजेपी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली AIIMS में भर्ती, पीएम मोदी और अमित शाह मिलने पहुंचे

बता दें कि किडनी संबंधी बीमारी से ग्रसित अरुण जेटली का पिछले साल मई में किडनी प्रतिरोपण हुआ था. वित्त मंत्री के रूप में अरुण जेटली ने संसद में अनेक आर्थिक विधेयक पारित कराए जिनमें वस्तु एवं सेवाकर (GST) प्रमुख है.

भाषा इनपुट