लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) पर हमला बोलते हुए कहा कि सहकारी समितियों पर कब्जा करने की मानसिकता सपा और बसपा की रही है, बीजेपी की नहीं. शाह लखनऊ के डॉ राममनोहर लोहिया (Dr. Ram Manohar Lohia) सभागार में सहकारी सम्मेलन में भाग लेने पहुचे थे. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व यूपी प्रभारी जेपी नड्डा, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय मौजूद रहे.
उन्होंने कहा, "सहकारी समितियों पर कब्जा सपा, बसपा की मानसिकता हो सकती है, बीजेपी की नहीं है. सपा बसपा, बसपा सपा के क्रम ने यूपी का प्रशासनिक ढांचे को चरमरा दिया था. अब यूपी के सहकारिता के संस्कार को पुनर्जीवित करना है. 22 करोड़ की जनता हमसे अपेक्षा कर रही है. यूपी में सहकारिता की संभावना सबसे ज्यादा है, ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस दिशा में काम करना चाहिए."
यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज उत्तर प्रदेश पर, लखनऊ व गोरखपुर में कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गरीबों और किसानों को मजबूत करने के लिए सहकारिता आंदोलन की प्रमुख भूमिका रही है. सहकारिता का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों के शोषण से किसानों को बचाना है. इस सहकारिता आंदोलन को सरदार पटेल ने आगे बढ़ाने का काम किया था.
अमित शाह ने कहा, "किसानों के विकास के मोदी सरकार ने बहुत काम किया है. चीन को पछाड़कर भारत सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हो गई है. मोदी देश के किसानों के मसीहा बनकर आए. मोदी जी ने देश मे बड़े परिवर्तन की नींव डाली है."