उत्तर प्रदेश: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बुलाई आपात बैठक, 51 सदस्यों के साथ सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधि भी शामिल
बाबरी मस्जिद (Photo Credit-File Photo)

लखनऊ: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (All India Muslim Personal Law Board) ने रविवार को लखनऊ में आपात बैठक बुलाई है. इसमें अध्यक्ष समेत अनेक सदस्यों को बुलाया गया है. हालांकि इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया है. लखनऊ के नदवा कॉलेज में लोकसभा चुनाव से पहले हो रही मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में अयोध्या विवाद, ट्रिपल तलाक और दारुल कजा जैसे अहम मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.

बैठक में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सभी 51 सदस्यों के साथ ही सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधि भी शामिल होने जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अयोध्या मामला: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का बड़ा बयान, कहा- अदालत की राय का एहतराम करते है

इससे पहले 12 मार्च को भी लखनऊ के नदवा कॉलेज में आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बाबरी मस्जिद के पक्षकारों तथा अन्य मौलानाओं के साथ बैठक की थी.