समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज कसा है. दरअसल, अखिलेश यादव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से हाल ही में वैज्ञानिकों द्वारा जारी ब्लैक होल (Black Hole) की पहली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'अब तो ब्लैक होल भी दिख गया, बस अच्छे दिन ही हैं जो नजर नहीं आते.' बता दें कि साल 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के दौरान बीजेपी ने 'अच्छे दिन आने वाले हैं का नारा दिया था.' यह नारा काफी लोकप्रिय हुआ था और नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में केंद्र में एनडीए (NDA) की सरकार बनी थी.
अब तो ब्लैक होल भी दिख गया। बस अच्छे दिन ही हैं जो नज़र नहीं आते। pic.twitter.com/C8kKlYoiPj
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 11, 2019
इससे पहले अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा था कि वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की रिहाई अमेरिका के कारण हो पाई और यदि अमेरिका ने छोड़ने के लिए नहीं कहा होता तो पाकिस्तान पायलट को कभी नहीं छोड़ता. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने बीजेपी पर संविधान की रक्षा करने वाली संस्थाओं को खोखला करने का आरोप लगाया. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में विपक्ष को उम्मीदवार ढूंढ़ने के लिए करनी पड़ रही है माथापच्ची
बीजेपी के संकल्प पत्र पर अखिलेश यादव ने कहा था कि ये पार्टी बार फिर नया 'धोखापत्र' लेकर आई है. अखिलेश यादव ने कहा था कि हमारा गठबंधन न्याय दिलाने वालों का है. इससे भारतीय जनता पार्टी की नींद गायब हो गई है. वे रात-रात भर बैठकें कर रहे हैं. बीजेपी सरकार के पास पांच साल के कार्यकाल का कोई हिसाब नहीं है. 2014 का संकल्प पत्र बीजेपी अभी तक पूरा नहीं कर सकी. इस बार फिर नया धोखापत्र ले आई है.